Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना BJP प्रमुख का बड़ा चुनावी वादा-'अगर हम जीत गए तो बदल देंगे हैदराबाद का नाम'

तेलंगाना BJP प्रमुख का बड़ा चुनावी वादा-'अगर हम जीत गए तो बदल देंगे हैदराबाद का नाम'

तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा वादा किया है। रेड्डी ने कहा है कि अगर हम जीत गए तो हैदराबाद का नाम बदलकर एक बार फिर भाग्यनगर कर देंगे। जानिए और क्या कहा रेड्डी ने-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 27, 2023 17:33 IST, Updated : Nov 27, 2023 17:33 IST
telangana bjp chief big promise
Image Source : FILE PHOTO तेलंगाना बीजेपी प्रमुख का बड़ा चुनावी वादा

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में सत्ता में आने पर पार्टी हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' रखेगी। रेड्डी ने एएनआई को बताया कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही कह चुके हैं कि एक बार हम सत्ता में आएंगे तो हैदराबाद का नाम बदल देंगे। मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया गया, कलकत्ता का नाम बदलकर कोलकाता कर दिया गया, बॉम्बे का नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया और हमने राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ कर दिया। तो, हैदराबाद का नाम क्यों नहीं बदला जाना चाहिए? हैदर कौन है?...भाग्यनगर इसका पुराना नाम है, निज़ाम शासन के दौरान इसका नाम बदल दिया गया था। जब हम सत्ता में आएंगे तो हम इसका नाम वापस भाग्यनगर रखेंगे।''

रेड्डी की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक चुनावी रैली के दौरान उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। “कांग्रेस ने हैदराबाद बनाया। यहां की बीआरएस सरकार आपको 17 सितंबर का जश्न नहीं मनाने देती, ऐसा तब होगा जब बीजेपी सत्ता में आएगी। हम भाग्यनगर बनाने आए हैं।''

आदित्यनाथ ने तेलंगाना की राजधानी के घोषमहल निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली के दौरान ये बातें कहीं थीं। यह चुनाव प्रचार के दौरान दूसरी बार था जब यूपी के मुख्यमंत्री ने तेलंगाना का नाम बदलने की मांग उठाई थी, यह 2020 के हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान उनके 'भाग्यनगर' पर जोर देने के बाद था। 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है। इसके अलावा, अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़, मैनपुरी का नाम मयन नगर, फिरोजाबाद का नाम चंद्र नगर और मिर्ज़ापुर का नाम विद्या धाम करने का भी प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ें: 

आज शाम को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल?

VIDEO: बुर्के में कैटवॉक पर घमासान शुरू, भड़क गए जमीयत के मौलाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement