Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. करीमनगर में बोले राहुल गांधी, 'इसे लिख लें, कांग्रेस तेलंगाना की सत्ता में आ रही'

करीमनगर में बोले राहुल गांधी, 'इसे लिख लें, कांग्रेस तेलंगाना की सत्ता में आ रही'

राहुल गांधी ने तेलंगाना के लिए पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटियों को दोहराते हुए कहा, "मैं झूठ बोलने नहीं आया हूं। मैं अपने परिवार के सदस्यों से झूठ नहीं बोल सकता।" कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग जाकर देख सकते हैं कि कांग्रेस ने कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने वादे कैसे पूरे किए।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 20, 2023 7:08 IST, Updated : Oct 20, 2023 7:19 IST
राहुल गांधी
Image Source : TWITTER राहुल गांधी

करीमनगर: तेलंगाना में चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो चला है। यहां मुकाबला कई कोणीय बनता हुआ नजर आ रहा है। कोई पार्टी किसी से भी कम नजर नहीं आ रही है। सभी अपने आप को सत्ता में आता हुआ बता रही हैं। हालांकि मुख्य लड़ाई भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बताई जा रही है। सभी पार्टियों के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीमनगर में पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने भविष्यवाणी की कि तेलंगाना में कांग्रेस की लहर होगी और पार्टी सत्ता में आएगी।

राज्य में विजयभेरी यात्रा के हिस्से के रूप में कई बैठकों को संबोधित करते हुए, उन्होंने भरोया जताया कि कांग्रेस अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, "इसे लिख लें। कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आ रही है।" उन्होंने दोहराया कि सत्ता में आने के बाद वह राज्य में जाति जनगणना कराएगी। राहुल गांधी ने कहा, "जब भी तेलंगाना को राहुल गांधी की जरूरत होगी, वह यहां होंगे। आपका सिपाही दिल्ली में बैठा है और जब भी आपको मेरी जरूरत होगी, वह आ जाएंगे।" भूपालपल्ली, पेद्दापल्ली और करीमनगर जिलों में जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के साथ उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक और प्रेम का है, जैसे जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का राज्य के साथ रिश्ता था।

'केसीआर ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को चकनाचूर कर दिया'

कांग्रेस सांसद ने याद दिलाया कि वह सोनिया गांधी ही थीं जिन्होंने यह जानते हुए भी तेलंगाना का गठन किया कि इससे कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तेलंगाना के गरीबों, किसानों और श्रमिकों के लिए ऐसा किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 'दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना' (सामंतों का तेलंगाना और लोगों का तेलंगाना) के बीच लड़ाई होगी। उन्होंने कहा, "केसीआर और उनके परिवार के सदस्य भूमि, रेत और शराब से संबंधित सभी प्रमुख विभागों को नियंत्रित करते हैं। आपके मुख्यमंत्री राजा की तरह काम करते हैं, मुख्यमंत्री की तरह नहीं।"

'अपने वादे पूरे करने में फेल हुए केसीआर' 

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ने कालेश्‍वरम परियोजना की लागत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा दी और लोगों की जमीनें छीन लीं। उन्होंने कहा, "इस परियोजना से केवल बड़े ठेकेदारों को फायदा हुआ जो केसीआर के मित्र हैं।" कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार ने भूमि रिकॉर्ड में बदलाव करके धरणी पोर्टल के नाम पर जमीनें भी छीन लीं और दलितों और आदिवासियों को जमीन देने के वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए केसीआर की आलोचना की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement