Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव : सीएम चंद्रशेखर राव ने किया दावा-'बीआरएस 95 से 105 सीटें जीतेगी'

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : सीएम चंद्रशेखर राव ने किया दावा-'बीआरएस 95 से 105 सीटें जीतेगी'

चंद्रशेखर राव ने विश्वास जताया है कि चुनावी राज्य में उनका दल 119 विधानसभा सीटों में से 95 से 105 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा जिसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: October 21, 2023 11:46 IST
के चंद्रशेखर राव- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई के चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री, तेलंगाना

हैदराबाद:तेलंगाना चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ चुकी है। सभी सियासी दल सियासत की बिसात पर मोहरे बिठाने में जुट गए हैं। इस बीच भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में राज्य की कुल 119 में से 95 से 105 सीटें जीत सकती है। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा जिसका रिजल्ट तीन दिसंबर को आएगा। 

Related Stories

गजवेल में आयोजित चुनावी बैठक में किया दावा

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने यह दावा तेलंगाना के गजवेल में बीआरएस की एक व्यापक निर्वाचन क्षेत्र-स्तरीय बैठक में किया। केसीआर इसी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2016 में नोटबंदी और उसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण तेलंगाना की आर्थिक वृद्धि कम हो गई थी जिससे वित्तीय बाधाओं के चलते कुछ विकास कार्यक्रम धीमे हो गए थे। उन्होंने कहा,''देश के युवा राज्य ने बहुत सी कठिनाइयों और बलिदानों के माध्यम से विकास की महान ऊंचाइयां हासिल कीं।'' 

विकास के महत्वपूर्ण चरण में पहुंचा तेलंगाना

केसी राव ने जनता से पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य अपने विकास के महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है। क्रियान्वित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए बीआरएस को फिर से जीतना चाहिए। उन्होंने कहा,''हमें वर्तमान की वृद्धि और उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होना चाहिए। उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना एक सतत प्रक्रिया है और हमें लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाला जीवन प्रदान करना चाहिए।'' 

गजवेल के विकास के लिए काम करेंगे

मुख्यमंत्री केसीआर (राव के समर्थक उन्हें स्नेहवश केसीआर बुलाते हैं) ने कहा कि गजवेल के लोगों ने उन्हें पसंद किया और लगातार दो बार जीत दिलाई। विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है और वह इसके अधिक विकास के लिए काम करेंगे। भारत के सभी हिस्सों में भूजल स्तर के गिरने को लेकर राव ने कहा कि तेलंगाना में भूजल स्तर में वृद्धि हुई है। अध्ययनों से पता चला है कि कालेश्वरम परियोजना और कोंडापोचम्मा एवं मल्लन्ना सागर जलाशयों के निर्माण से राज्य में भूजल स्तर के सुधार में मदद मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement