Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना चुनाव लड़ने वाले ये नेता हैं धनकुबेर, 600 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ टॉप पर कांग्रेस के विवेकानंद

तेलंगाना चुनाव लड़ने वाले ये नेता हैं धनकुबेर, 600 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ टॉप पर कांग्रेस के विवेकानंद

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट के लिए विभिन्न दलों के 4,798 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 59 करोड़ रुपये की संपत्ति और 25 करोड़ रुपये की देनदारी की घोषणा की है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कोई कार नहीं है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: November 22, 2023 11:43 IST
तेलंगाना में चुनाव...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तेलंगाना में चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे चेन्नूर से कांग्रेस के उम्मीदवार जी विवेकानंद 600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके बाद 460 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, कांग्रेस के ही पी श्रीनिवास रेड्डी का नाम आता है। विवेक और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें ज्यादातर उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं। परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है।

उनके द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारी या कर्ज है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान विवेक की वार्षिक आय वित्त वर्ष 2019 की 4.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की वार्षिक आय 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ रुपये हो गई।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ली तलाशी

पलेयर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पी श्रीनिवास रेड्डी ने 44 करोड़ रुपये की देनदारियों के साथ 460 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन, आयकर विभाग ने 9 नवंबर को हैदराबाद और खम्मम में श्रीनिवास रेड्डी के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली। रेड्डी ने इस तलाशी को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।

कांग्रेस उम्मीदवार की संपत्ति 36.6 लाख से हुई 71.17 करोड़ 

एक अन्य कांग्रेस उम्मीदवार राज गोपाल रेड्डी ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी आय वित्त वर्ष 2019 में 36.6 लाख रुपये से बढ़कर 2022-23 में 71.17 करोड़ रुपये हो गई। उनके परिवार की कुल संपत्ति 459 करोड़ रुपये है। मुनुगोडे से कांग्रेस उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी के पास अपनी कंपनी सुशी इंफ्रा एंड माइनिंग लिमिटेड में 1.24 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत 239 करोड़ रुपये है। हलफनामे में कहा गया कि रेड्डी के परिवार के पास 157 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है और 4.14 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।

तेलंगाना CM के पास नहीं है कोई कार

भारत राष्ट्र समिति (BRS) उम्मीदवार पैला शेखर रेड्डी ने अपने परिवार की 227 करोड़ रुपये की संपत्ति और 83 करोड़ रुपये से अधिक देनदारियों की घोषणा की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ‘हिंदू अविभाजित परिवार’ समेत अपने परिवार की लगभग 59 करोड़ रुपये की संपत्ति और 25 करोड़ रुपये की देनदारी की घोषणा की है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कोई कार नहीं है।

4,798 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन 

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट के लिए विभिन्न दलों के 4,798 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकनों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी और 15 नवंबर को उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है। मतदान 30 नवंबर को होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement