Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव: 20 करोड़ कैश और 31.9 किलोग्राम सोना जब्त, कांग्रेस ने की डीजीपी को हटाने की मांग

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: 20 करोड़ कैश और 31.9 किलोग्राम सोना जब्त, कांग्रेस ने की डीजीपी को हटाने की मांग

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 20 करोड़ कैश और 31.9 किलोग्राम सोना जब्त किए जा चुके हैं। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Oct 13, 2023 9:12 IST, Updated : Oct 13, 2023 14:55 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : फाइल प्रतीकात्मक तस्वीर

दराबाद: तेलंगाना में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में विभिन्न स्थानों पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और 31.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल 20.43 करोड़ रुपये नकद के साथ 31.979 किलोग्राम सोना, 350 किलोग्राम चांदी और 42.203 कैरेट हीरा जब्त किया गया है जिनकी कीमत 14.65 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 86.9 लाख रुपये की शराब, 89 लाख रुपये का गांजा और 22.51 लाख रुपये के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। 

कांग्रेस ने तेलंगाना के डी़जीपी को हटाने की मांग 

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चुनावी राज्य तेलंगाना में कुछ सरकारी अधिकारी सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रति पक्षपाती हैं और इस इसके साथ ही पार्टी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने की मांग की। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम बोलते हुए कहा, ''मैं मीडिया के माध्यम से चुनाव अधिकारियों से अपील करता हूं। राज्य के डीजीपी आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। कांग्रेस उन्हें तुरंत राज्य के डीजीपी के पद से हटाने की मांग करती है।''

बीजेपी सत्ता में आई तो तेलंगाना में शराब की अनधिकृत दुकानें बंद होंगी: रेड्डी 

भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी.किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पार्टी 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आई तो शराब की सभी अनधिकृत दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की अनियंत्रित बिक्री के कारण गरीबों को परेशानी हो रही है। यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) केवल शराब की बिक्री की मदद से सरकार चलाना चाहती है और आम लोगों के स्वास्थ्य की उसे कोई परवाह नहीं है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार शराब की बिक्री से सालाना 40,000 करोड़ रुपये से अधिक कमा रही है। रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार राज्य के हर कोने में ‘बेल्ट शॉप’ (अनधिकृत शराब की दुकानें) स्थापित करके सार्वजनिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा,'सत्ता में आने के बाद भाजपा ‘बेल्ट शॉप’ को खत्म करके गांवों और बस्तियों (आवासीय इलाकों) में गरीबों के साथ खड़ी होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि एक भी ‘बेल्ट शॉप’ न रहे।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail