Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये 14 नाम शामिल

Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ये 14 नाम शामिल

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। वहीं 3 दिसंबर को इस चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस बीच भाजपा ने अपने 14 उम्मीदवारों के नामों वाली पांचवी लिस्ट को जारी कर दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 10, 2023 10:14 IST, Updated : Nov 10, 2023 10:14 IST
Telangana assembly Election 2023 BJP released the list of candidates these 14 names included
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाTelangana Assembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 30 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर अपने 14 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट के मुताबिक बेल्लामपल्ली से कोय्याला एमाजी, पेद्दापल्ली से दुग्याला प्रदीप, सांगारेड्डी से देशपांडे राजेश्वर राव, मेड्छाल से येनयुगू सुदर्शन रेड्डी, मलकाजगिरी से एन रामचंद्र राव, श्रीलिंगमपल्ली से रवि कुमार यादव, नामपल्ली से राहुल चंद्रा चंद्रयानगुट्टा से के महेंद्र, सिकंदराबाद कैंटोनमेंट से गणेश नारायण, देवरकाड्रा से कोडा प्रशांत रेड्डी, वानापार्थी से अनुग्ना रेड्डी, आलमपुर से मेराम्मा, नरसमपेट से के पुल्ला राव और मधीरा से पुरूमारपल्ली विजय राजू को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement