Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 30 नवंबर को वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बीच बयान जारी किया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, 'आधी आबादी अगर वोट नहीं डालेगी तो जम्हूरियत और संविधान का अमल नहीं हो सकता है। पिकनिक मनाने का समय नहीं है। वोट डालिए, वोट नहीं डालेंगे तो फिर नेताओं को कोसने का आपको हक नहीं है। ओवैसी से जब यह सवाल किया गया कि कि क्या केसीआर की सरकार रिपीट होगी?'
असदुद्दीन ओवैसी का बयान
इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति में कोई तय नियम नहीं हैं। कई राज्यों में हुआ है और यहां भी होगा, जिस तरह का काम पिछले 2 टर्म में हुआ है उसे और आगे ले जाने की जरूरत है। तेलंगाना की आवाम इस बात को समझती है। ओवैसी से जब यह सवाल किया गया कि भाजपा, बीआर और कांग्रेस का दावा है कि इस बार ओवैसी के मुस्लिम वोटर उनके साथ हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत कुछ और है और बाहर से जो आए हैं उनके सारे दावे हवा हो जाएंगे। ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना में हेट कैंपेन नहीं चल सकता है। यहां की आवाम सुकूनपसंद है।
राहुल गांधी को ओवैसी का चैलेंज
एक अन्य सवाल के जवाब में जिसमें लोकसभा 2024 को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम कहां मना कर रहे हैं। हम तो कह रहे हैं कि 50 साल से बड़े आपके नेता (राहुल गांधी) को ही मेरे खिलाफ चुनाव लड़वा दीजिए। सीधा मुकाबला हो जाने दीजिए, पता चल जाएगा। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज वोटिंग की जा रही है। कई बड़ी हस्तियों ने अबतक वोट डाल दिया है। इस बीच फिल्मी सितारे व खिलाड़ी व नेता भी वोट डालने पहुंचे। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।