तेलंगाना राज्य के लिए बड़ी खबर है। एक अमेरिकी बेस्ड कंपनी तेलंगाना में बायोएथेनॉल प्लांट लगाने जा रही है। अमेरिकी बेस्ड बायोफ्यूल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी 'स्वच्छ बायो' ने कहा कि वह तेलंगाना में बायोएथेनॉल प्लांट लगाएगी। माना जा रहा कि इससे मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के राज्य में निवेश लाने के सपने को बढ़ावा मिला है। अमेरिकी बेस्ड बायोफ्यूल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी स्वच्छ बायो ने तेलंगाना में बायोएथेनॉल प्लांट लगाकर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने और 500 लोगों को रोजगार देने का वादा किया है।
रेवंत रेड्डी ने कही ये बात
न्यूयॉर्क में सीईओ और बिजनेस दिग्गजों की मीटिंग में सीएम ने एक नए तेलंगाना के अपने सपने को पूरी करने की कोशिश की। सीएम ने कहा, "मैं यहां अपने दिल की बात कहने और अपने राज्य के सपनों और अपने लोगों की आकांक्षाओं को शेयर करने आया हूं। चूंकि तेलंगाना के सीएम के तौर पर यह मेरी पहली अमेरिकी यात्रा है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप सभी से मैं जितना संभव हो सके उतना डॉलर लेकर वापस आऊंगा।"
तेलंगाना के आइडिया से प्रभावित
स्वच्छ बायो के चेयरमैन प्रवीण परिपति ने कहा, "हम नई सरकार द्वारा तेलंगाना के डिसेंट्रलाइज्ड डेवलपमेंट के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हुए हैं। हम राज्य के साथ साझेदारी करने और इसके विकास और परिवर्तन की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि वे तेलंगाना में अतिरिक्त संयंत्र स्थापित करने और राज्य को बायो फ्यूल सेंटर बनाने में योगदान देने की योजना बना रहे हैं।
ट्रिगिन देगी 1000 नौकरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देते हुए ट्रिगिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने मीटिंग में कहा कि वह हैदराबाद में एक एआई इनोवेशन और डिलवरी सेंटर बनाएगी जिससे 3 वर्षों में 1,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। बता दें कि 160 मिलियन डॉलर से अधिक के कुल रेवन्यू वाली ट्रिगिन कंपनी की ग्लोबल फोर्स में 2,500 से अधिक में से लगभग 100 लोग अभी हैदराबाद में काम कर रहे हैं।
दूसरी ओर, टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर-एनाबिल्ड सर्विस कंपनी आर्केसियम ने अपनी हैदराबाद सर्विस के विस्तार के लिए हरी झंडी दे दी, जिसके तहत कंपनी अगले दो सालों में 500 हाई-लेवल टेक टैलेंट को नौकरी देगी।
ये भी पढ़ें:
20 साल तक दिया झांसा, अदालत ने घोषित किया था मृत, अब CBI ने किया गिरफ्तार