Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. पेट भरने वाली पूड़ियां ही बन गई छात्र की मौत का कारण, मामला जानेंगे तो चौंक जाएंगे

पेट भरने वाली पूड़ियां ही बन गई छात्र की मौत का कारण, मामला जानेंगे तो चौंक जाएंगे

हैदराबाद के एक स्कूल में तीन से ज्यादा पूड़ियां खाना एख छात्र की मौत का कारण बन गया। ज्यादा पूड़ियां खाते ही छात्र का दम घुटा और उसकी जान चली गई।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 26, 2024 6:33 IST, Updated : Nov 26, 2024 12:10 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

तेलंगाना के हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र की पूड़ियां खाने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, एक स्कूली छात्र ने एक साथ तीन से ज्यादा पूड़ियां खा लीं जिस कारण उसका दम घुट गया। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाले मामले के बारे में सबकुछ।

क्या है पूरा मामला?

हैदराबाद के एक स्कूल में सोमवार को दोपहर के खाने का वक्त हो रहा था। यहां एक छठी कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र ने भोजन के दौरान एक बार में तीन से ज्यादा पूड़ियां खा लीं। इसके बाद कथित तौर पर दम घुटने के कारण छात्र की मौत हो गई। अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने एक साथ तीन से ज्यादा पूड़ियां क्यों खाई।

छात्र के पिता ने क्या बताया?

इस पूरी घटना को लेकर मृतक छात्र के पिता का बयान भी सामने आ गया है। छात्र के पिता ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी दी है कि उन्हें स्कूल से फोन आया था। फोन पर बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ ‘तीन से अधिक पूड़ियां’ खा लीं जिससे उसकी सांस फूलने लगी।

अस्पताल में मृत घोषित

जब छात्र का दम घुटा तो स्कूल के कर्मचारी उसे नजदीक में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से छात्र को बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में ठंड बढ़ी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हैदराबाद की हवा भी हुई जहरीली

तेलंगाना में रेड्डी सरकार के पूरे हो रहे एक साल, जानिए किस तरह पहली वर्षगांठ का जश्न मनाएगी कांग्रेस?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement