Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. रेवंत रेड्डी बोले- 'तेलंगाना को चंद्रशेखर राव की जरूरत नहीं, कांग्रेस सरकार ने 50 हजार रिक्त पद भरे'

रेवंत रेड्डी बोले- 'तेलंगाना को चंद्रशेखर राव की जरूरत नहीं, कांग्रेस सरकार ने 50 हजार रिक्त पद भरे'

रेड्डी ने राव का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति से लोगों को कोई परेशानी नहीं है और तेलंगाना का समाज उन्हें पहले ही भूल चुका है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 11, 2024 23:36 IST, Updated : Nov 11, 2024 23:36 IST
Revanth Reddy
Image Source : PTI रवेंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि जनता ने उनकी पार्टी को चुनाव में हरा कर कुछ नहीं खोया है, और तेलंगाना को पूर्व मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं है। बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि तेलंगाना की जनता को एहसास हो गया है कि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार से उन्होंने क्या खोया है।

 नवनियुक्त सहायक मोटर वाहन निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए रेड्डी ने राव का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति से लोगों को कोई परेशानी नहीं है और तेलंगाना का समाज उन्हें पहले ही भूल चुका है। 

10 महीनों में हजारों युवाओं को नौकरियां मिली

रेड्डी ने पूछा, “उन्होंने (लोगों ने) क्या खोया है? आपके परिवार के चार लोग बेरोज़गार हो गए। क्या तेलंगाना के समाज ने कुछ खोया है?” कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद 10 महीनों में हजारों युवाओं को नौकरियां मिली हैं, 22 लाख से अधिक किसानों के लिए 18,000 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी लागू की गई है, एक करोड़ से अधिक महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर रही हैं, गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है और गरीब महिलाओं को अन्य लाभों के अलावा 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिल रहे हैं। 

जल्द ही 563 अधिकारियों की नियुक्ति होगी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समूह-1 सेवा परीक्षा भी आयोजित की थी, जो अविभाजित आंध्र प्रदेश में 2011 के बाद पहली परीक्षा थी। उन्होंने कहा, "जल्द ही 563 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।" बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव के रिश्तेदार के फार्महाउस पर “छापे” के बाद दर्ज किए गए मामले को लेकर उनपर परोक्ष रूप से हमला करते हुए रेड्डी ने कहा कि दिवाली पटाखों की बजाय शराब की बोतलों के साथ मनाई जा रही है। 

कांग्रेस सरकार ने 50,000 रिक्त पद भरे

उन्होंने कहा, “कौन आदर्श होना चाहिए? वे जिन्होंने स्वतंत्रता या तेलंगाना राज्य के लिए लड़ाई लड़ी या वे जो फार्महाउस में नशा करते हैं। तेलंगाना समाज को इस बारे में सोचना चाहिए।” रेड्डी ने कहा कि परिवहन विभाग को सड़क पर वाहनों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष दिसंबर में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से सकारी विभागों में 50,000 रिक्त पद भरे गए हैं। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement