Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. रेवंत रेड्डी ने सत्य नडेला से की मुलाकात, IT तंत्र विकसित करने को समर्थन मांगा

रेवंत रेड्डी ने सत्य नडेला से की मुलाकात, IT तंत्र विकसित करने को समर्थन मांगा

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सत्य नडेला से हैदराबाद में अपने आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शहर और राज्य में माइक्रोसॉफ्ट के नियमित निवेश और विकास के लिए नडेला को धन्यवाद दिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 31, 2024 23:56 IST, Updated : Jan 01, 2025 0:13 IST
सत्य नडेला से मिले रेवंत रेड्डी
Image Source : PTI सत्य नडेला से मिले रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सत्य नडेला से हैदराबाद में अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान रेड्डी ने एक मजबूत आईटी तंत्र विकसित करने के लिए नडेला से समर्थन मांगा, ताकि हैदराबाद को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी शहर बनाया जा सके। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद और तेलंगाना राज्य में माइक्रोसॉफ्ट के लगातार निवेश और विकास के लिए नडेला का धन्यवाद किया। बैठक के दौरान राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी श्रीधर बाबू भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), जनरल एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग पर चर्चा की, जो कि तेलंगाना राज्य सरकार के प्राथमिक फोकस क्षेत्र हैं।

सत्य नडेला से अनुरोध

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नडेला से यह अनुरोध किया कि वे माइक्रोसॉफ्ट की विशेषज्ञता और संसाधनों का उपयोग करके राज्य में इन नई तकनीकों के विकास और अनुसंधान को बढ़ावा दें। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अपनी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, ताकि हैदराबाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी और सशक्त स्मार्ट शहर बन सके।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने मुख्यमंत्री की दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि तेलंगाना राज्य द्वारा कौशल विकास और बुनियादी ढांचे को सुधारने के प्रयासों से हैदराबाद को दुनिया के शीर्ष 50 स्मार्ट शहरों में स्थान मिल सकता है। उन्होंने इस दिशा में माइक्रोसॉफ्ट की पूरी मदद का आश्वासन दिया और कहा कि कंपनी राज्य की योजनाओं में सक्रिय सहयोग देने के लिए तत्पर है।

ये भी पढ़ें-

फिर चर्चा में संदेशखली, CM ममता के बाद शुभेंदु अधिकारी पहुंचे, दे दी चेतावनी

नए साल से पहले मंदिरों में दिखा ऐसा नजारा, भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement