Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना सरकार ने लांच की नई MSME पॉलिसी, सूक्ष्म लघु-मझोले उद्यमों पर खर्च होंगे 4000 करोड़ रुपये

तेलंगाना सरकार ने लांच की नई MSME पॉलिसी, सूक्ष्म लघु-मझोले उद्यमों पर खर्च होंगे 4000 करोड़ रुपये

तेलंगाना सरकार ने राज्य में सूक्ष्म लघु, मध्यम और उद्यमों को विकसित करने के लिए विभिन्न पहलों पर अगले पांच वर्षों में 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: September 18, 2024 22:02 IST
तेलंगाना सरकार ने एमएसएमई नीति जारी की- India TV Hindi
Image Source : X@REVANTH_ANUMULA तेलंगाना सरकार ने एमएसएमई नीति जारी की

 हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बुधवार को राज्य के लिए नई एमएसएमई नीति लांच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सूक्ष्म लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों पर अगले पांच साल में 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।  नई नीति के अनुसार, एमएसएमई के विकास में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार ने सुधार को लेकर छह क्षेत्रों की पहचान की है।

इन क्षेत्रों पर दिया जाएगा विशेष फोकस

ये क्षेत्र हैं, भूमि की उपलब्धता और पहुंच में सुधार, वित्त तक आसान पहुंच, कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, श्रम बाजारों में सुधार, प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता को प्रोत्साहित करना और बाजारों तक पहुंच बढ़ाना। नीति में कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में राज्य में 25,000 से अधिक नए एमएसएमई स्थापित करने का है।

दलित समुदाय के लोगों को मिलेगा ये फायदा

नीति दस्तावेज के अनुसार, तेलंगाना सरकार खरीद नीति भी तैयार कर रही है। इसमें एमएसएमई, विशेष रूप से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यमों से तरजीही आधार पर खरीद की व्यवस्था होगी। खरीद नीति की अधिसूचना के तीन महीने के भीतर उद्योग और वाणिज्य विभाग तरजीही खरीद योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए एक व्यवस्था बनाएगा। नीति में हरित प्रौद्योगिकियों की स्वीकार्यता बढ़ावा देने के लिए भी प्रावधान किये गये हैं। यदि एमएसएमई के पास सौर फोटोवोल्टिक संयंत्र स्थापित है या कुल उत्पन्न कचरे के निपटान के लिए एक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र है अथवा इमारत तीन से से पांच स्टार रेटिंग वाली हैं तो सरकार प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

सरकार का लक्ष्य एमएसएमई में ई-कॉमर्स पैठ बढ़ाना भी है। इसके लिए डिजिटल कॉमर्स के खुले नेटवर्क (ओएनडीसी) और सरकारी ई मार्केटप्लेस पोर्टल पर विक्रेताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें आगे कहा गया है कि तेलंगाना सरकार छोटे विक्रेताओं और कारोबारियों को ओएनडीसी के बारे में जागरूक करने के लिए उद्योग मंडलों और भारत सरकार के सहयोग से उद्यमियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करेगी।

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement