Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. "केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को तेलंगाना में रहने का अधिकार नहीं", CM रेवंत रेड्डी का बड़ा हमला

"केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को तेलंगाना में रहने का अधिकार नहीं", CM रेवंत रेड्डी का बड़ा हमला

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तेलंगाना में रहने का कोई अधिकार नहीं है और वह गुजरात चले जाएं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 20, 2024 9:45 IST, Updated : Nov 20, 2024 9:45 IST
 रेवंत रेड्डी
Image Source : PTI रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व में राज्य का तिरस्कार करने का आरोप लगाया और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को मोदी का गुलाम बताया। सीएम ने विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता के. चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा और राज्य में विपक्षी पार्टी को किसी भी हाल में मजबूत नहीं होने देने का संकल्प लिया। 

केंद्रीय मंत्री के साथ हुई तीखी बहस का किया जिक्र

राज्य में कांग्रेस सरकार की पहली वर्षगांठ समारोहों के तहत वारंगल में आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने वारंगल में आयोजित एक सभा में मुसी नदी पुनर्विकास परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ हुई तीखी बहस का जिक्र किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा था कि इस परियोजना में अड़चन क्यों डाली जा रही है और क्या वह मोदी और गुजरात के गुलाम हैं। रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि मंत्री ने बेशर्मी से यह स्वीकार किया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के गुलाम हैं। उन्होंने इसके बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिया और कहा कि सोनिया गांधी, जिन्होंने तेलंगाना के गठन में अहम भूमिका निभाई, उनकी तुलना उन्होंने 'हमारी मां' से की।

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी गुजरात चले जाएं: सीएम

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की उस कथित टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने अविभाजित आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर यह कहा था कि कांग्रेस ने बच्चे को जन्म देने वाली मां की हत्या कर दी थी। रेवंत रेड्डी ने इसे तेलंगाना के प्रति मोदी का 'तिरस्कार' बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के लिए विश्वासघाती हैं। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी पर निशाना साधते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्हें तेलंगाना में रहने का कोई अधिकार नहीं है और वह गुजरात चले जाएं, क्योंकि वह मोदी के गुलाम बन चुके हैं। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर हुए पथराव में 5 घायल, बीजेपी विधायक गिरफ्तार

अजित पवार ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट, बारामती को लेकर कह दी ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail