हैदराबाद: शहर के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ का मुद्दा अब तेलंगाना विधानसभा में उठा है। तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और महिला की मौत के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, 'अब फिल्म हिट होगी'। वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि हीरो (अल्लू अर्जुन) ने लापरवाही की और मौत की सूचना देने के बावजूद भी वह थिएटर से बाहर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार प्रति माह ₹30000 कमाता है, लेकिन प्रति टिकट ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।
कोई भी पीड़ित परिवार के घर नहीं गया
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, 'एक दिन के लिए पुलिस थाने गए अल्लू अर्जुन के घर फिल्मी हस्तियां क्यू लगातार मिलने के लिए जाने लगीं। उनको ऐसा क्या हो गया था? उनकी आंख गई, हाथ या पैर टूटा या किडनी खराब हुई है कि उन्हें मिलने फिल्म इंडस्ट्री पहुंच गई। उनसे मिलकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग अभिनंदन दे रहे हैं, लेकिन उस बच्चे से मिलने कोई नहीं गया। ये देख कर मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री क्या सोच रही है।' वहीं तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि पुष्पा 2 फिल्म शो के दौरान हुई महिला की मौत के परिवार को 25 लाख की अर्थिक सहायता सरकार देगी। इसके अलावा अब से कोई बेनिफिट शो नहीं होगा।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई थी। इस संबंध में एक्टर अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान 35 वर्षीय रेवती के रूप में हुई है। महिला के साथ उसके 13 वर्षीय बेटे को भी दम घुटने से परेशानी हुई और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-
ASI की टीम ने संभल में आज फिर किया सर्वे, जानें क्या-क्या हुआ?
भाजपा नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने विधान परिषद के अध्यक्ष से की ये मांग