Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. वाह! अब इस राज्य की एक करोड़ महिलाएं बनने वाली हैं करोड़पति, सीएम ने सामने रखा ये लक्ष्य

वाह! अब इस राज्य की एक करोड़ महिलाएं बनने वाली हैं करोड़पति, सीएम ने सामने रखा ये लक्ष्य

महिलाओं को करोड़पति बनाए जाने का दावा करते हुए सीएम ने कहा कि वह अगले कुछ महीने राज्य के जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रत्येक जिले की एक लाख महिलाओं संग बैठक भी करेंगे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 06, 2024 9:45 IST, Updated : Dec 06, 2024 9:49 IST
सरकार ने सामने रखा लक्ष्य
Image Source : META AI PHOTO सरकार ने सामने रखा लक्ष्य

महिलाओं की तरक्की के लिए तेलंगाना सरकार खास काम कर रही है। ये दावा राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने किया है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की एक करोड़ सदस्यों को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल करके उन्हें 'करोड़पति' बनाने की योजना पर आगे बढ़ रही है। 

बसों में मुफ्त यात्रा और 500 रुपये में LPG सिलेंडर

राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा के साथ गुरुवार को महिला स्वयं सहायता समूहों के 'इंदिरा महिला शक्ति बाजार' के उद्घाटन के बाद बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है। इसमें सरकारी बसों में उनके लिए मुफ्त यात्रा, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति, गरीबों के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति, छात्रों के लिए कपड़े की सिलाई और 'इंदिरा महिला शक्ति' कैंटीन शामिल हैं।

1 करोड़ होनी चाहिए ये संख्या- सीएम रेड्डी

सीएम रेड्डी ने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों को सौर ऊर्जा संयंत्र भी आवंटित कर रही है। सीएम ने कहा कि वर्तमान में स्वयं सहायता समूहों में सदस्यों की कुल संख्या 65 लाख है और इसे एक करोड़ होना चाहिए।

महिलाओं को करोड़पति बनाना मेरी जिम्मेदारी- सीएम रेड्डी

कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, 'इसे एक करोड़ बनाना आपकी जिम्मेदारी है। एक करोड़ (महिलाओं) को करोड़पति बनाना मेरी जिम्मेदारी है।' रेड्डी ने कहा कि अगले साल वह 10 अविभाजित जिलों (दक्षिणी राज्य के सभी 33 जिलों को कवर करते हुए) का दौरा करेंगे और प्रत्येक जिले में एक लाख महिलाओं के साथ बैठकें करेंगे। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों की सराहना की और कहा कि उनकी इच्छा है कि वे देश में अग्रणी बनें।

पीटीआई के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement