Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 माओवादी को मार गिराया

तेलंगाना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 माओवादी को मार गिराया

मुलुगु के एक जंगली इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। मुठभेड़ एतुरनगरम वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 01, 2024 11:01 IST, Updated : Dec 01, 2024 11:32 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक जंगली इलाके में रविवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ एतुरनगरम वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई, जहां तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल रोधी बल 'ग्रेहाउंड्स' और माओवादियों के बीच संघर्ष हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) के सचिव कुरसाम मंगू उर्फ भद्रू भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ में 6 नक्सली गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य खबर में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के उसूर थाना क्षेत्र के तहत नड़पल्ली और फुटापल्ली गांव के जंगलों में की गई। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में लक्ष्मण दूधी (21), देवा सोढ़ी (37), नरसिम्मा सुंकर उर्फ नरसिम्हा शंकर (42), मोहन राव आऊल (29), नागराज शुकर (25) और गोपाल सुंकर (28) शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उसूर थाने से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त दल को गश्त पर भेजा गया था। इस अभियान के दौरान नड़पल्ली और फुटापल्ली गांव के जंगलों से छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विस्फोटक, प्रचार सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें- 

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगरानी

हैरान करने वाली खबर, सिर्फ 19 साल की बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, सदमे परिवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement