Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. विधायक को भारी पड़ा पुलिस अफसर को 'धमकाना', घर से किए गए गिरफ्तार

विधायक को भारी पड़ा पुलिस अफसर को 'धमकाना', घर से किए गए गिरफ्तार

विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए थे और आरोप है कि उनके उकसाने पर लोगों ने न सिर्फ इंस्पेक्टर की गाड़ी रोकी बल्कि उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 05, 2024 18:39 IST, Updated : Dec 05, 2024 18:39 IST
Kaushik Reddy, Kaushik Reddy Arrested, Kaushik Reddy News- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/PKR.TRS विधायक पी. कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति के विधायक पी. कौशिक रेड्डी को एक पुलिस अफसर को 'धमकाना और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना' भारी पड़ गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, BRS विधायक पी कौशिक रेड्डी को हैदराबाद में उनके खिलाफ पुलिस के एक अफसर को धमकाने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और काम में बाधा डालने के आरोप में दर्ज एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सूबे की हुजूराबाद विधानसभा सीट से विधायक कौशिक रेड्डी को गुरुवार को कोंडापुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

‘मुझे अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है’

पुलिस जब विधायक को ले जा रही थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें ‘अवैध’ तरीके से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व मंत्री टी. हरीश राव समेत BRS के कुछ नेताओं को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे रेड्डी से मिलने उनके घर पर गए थे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर रेड्डी और अन्य के खिलाफ बुधवार को FIR दर्ज की गई थी। सभी पर गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, सरकारी काम में बाधा डालने के लिए ताकत का इस्तेमाल करने, आपराधिक धमकी, गलत तरीके से रोकने, सार्वजनिक उपद्रव और दंगा करने का आरोप है।

इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोकना पड़ गयाभारी

पुलिस के मुताबिक, जब बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर जरूरी काम से थाने से निकल रहे थे तब रेड्डी की अगुवाई में कुछ लोगों ने उनकी पुलिस अफसर की गाड़ी को रोक लिया था। पुलिस ने बताया कि थाने में किसी अन्य अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए कहे जाने के बावजूद रेड्डी ने अपने समर्थकों को उकसाया। पुलिस के मुताबिक, रेड्डी के द्वारा उकसाए गए लोगों ने न केवल इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोका बल्कि उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकाया भी। रेड्डी ने बुधवार को कहा कि वह अपना फोन टैप किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराने और जांच की मांग करने के लिए थाने गए थे।

विधायक ने जताया फोन कॉल टैपिंग का शक

BRS के विधायक रेड्डी ने अपनी शिकायत में संदेह जताया कि उनके फोन कॉल टैप किए जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और पुलिस महानिरीक्षक (IG) स्तर का एक पुलिस अधिकारी अनधिकृत टैपिंग में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से फोन टैपिंग का मुद्दा तेलंगाना की सियासत में गरमाया हुआ है और ऐसे कई मामलों में बड़े-बड़े लोग नप चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement