Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. Lok Sabha Elections 2024: मोदी की गारंटी से लेकर भ्रष्टाचार के ATM तक, महबूबनगर में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

Lok Sabha Elections 2024: मोदी की गारंटी से लेकर भ्रष्टाचार के ATM तक, महबूबनगर में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला किया। इसके बाद उन्होंने जनता को गारंटी भी दी।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 10, 2024 20:03 IST, Updated : May 10, 2024 20:03 IST
PM Modi
Image Source : ANI पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 20254 के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के महबूबमगर में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला बोला और दोनों पार्टियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने सत्ता में आने पर विकास और घर की गारंटी भी दी। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, सैम पित्रौदा और मणिशंकर अय्यर पर भी निशाना साधा। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि आप राम नवमी पर पूजा करते हैं या नहीं, आप अयोध्या जाना चाहते हैं या नहीं। यहां हम उनके भाषण की अहम बातें बता रहे हैं। 

  1. "ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए। लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है। मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी।"
  2. "पिछले 10 वर्षों में देश इतना आगे बढ़ा है। 10 वर्षों में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपए भेजे। लेकिन ये पैसे कहां गए? ये पैसा भ्रष्टाचार का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी। अब कांग्रेस भी उसी तरह तेलंगाना को लूट रही है।" 
  3. "कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है। कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है। कांग्रेस ये भी जानती है की बाबासाहेब ने इसका विरोध किया था। धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा। इससे नाजायज धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा। फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है।"
  4. "BRS ने जितने वर्षो में लूटा, कांग्रेस कुछ महीनों में करना चाहती है। जब से कांग्रेस आई तेलंगाना में डबल आर टैक्स अलग से लग गया। दिल्ली तक इसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगो को इस पर गौर करना चाहिए। कई दिनों से डबल आर टैक्स की बातें कर रहा हूं। किसी का नाम भी नहीं लिया लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री इस आरोप पर मीडिया को जवाब दे रहे हैं। उन्होंने खुद बता दिया है कि डबल आर टैक्स से कौन लोग जुड़े हैं?"
  5. "कांग्रेस के शहजादे चुनाव से पहले मुहब्बत की दुकान लेकर निकले लेकिन चुनाव के वक्त मुहब्बत की दुकान का बोर्ड उतर गया। शहजादे अब समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। टुकड़े टुकड़े गैंग को कन्धा देने वाले देश के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं।"
  6. "शहजादे के एडवाइजर जो अमेरिका में रहते हैं उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन हैं, उन्हें तेलंगाना के लोग अफ्रिकन लगते हैं। उन्हें आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं आता। कौन अफ्रीकन है कौन भारतीय है अब ये कांग्रेस हमारे रंग से तय करेगी।"
  7. "कांग्रेस हिन्दुओं से.. हिन्दू पर्व से कितनी नफरत करती है ये हर रोज सामने आ रहा है। शहजादे को ट्यूशन देने वाले लीडर ने ये भी कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनाना चाहिए था। उन्होंने एलान किया है अयोध्या में राम मंदिर बनाना और रामनवमी  मनाना ये भारत विरोधी है और ये आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ है। मैं तो बड़े गर्व के साथ मंदिर जाता हूं। उन्होंने इसे देश विरोधी बताया है, ऐसा सर्टिफकेट बांट रहे हैं। आप राम नवमी पर पूजा करते हैं की नहीं करते ... आप अयोध्या जाना चाहते हैं ना... क्या आप देश विरोधी काम करते हैं? कांग्रेस हिन्दुओं को अपने ही देश में सेकेंड क्लास सिटिजन बनाना चाहती है। क्या इसलिए ये लोग वोट जिहाद की बात कर रहे हैं?"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement