Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. लोकसभा चुनाव खत्म होने तक तेलंगाना सरकार रायतु भरोसा योजना के तहत भुगतान स्थगित करे: चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव खत्म होने तक तेलंगाना सरकार रायतु भरोसा योजना के तहत भुगतान स्थगित करे: चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पूर्ववर्ती सरकार के एक मंत्री ने भी चुनाव अवधि के दौरान योजना के तहत भुगतान का श्रेय लेने का प्रयास करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 07, 2024 22:35 IST, Updated : May 07, 2024 22:37 IST
चुनाव आयोग
Image Source : ANI चुनाव आयोग

 नयी दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव होने तक रायतु भरोसा योजना के तहत भुगतान स्थगित करे। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जनसभाओं में यह कहकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है कि योजना का भुगतान नौ मई को या उससे पहले किया जाएगा। तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने कही ये बात

निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘उपरोक्त आधार पर और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा आदर्श आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन के मद्देनजर आयोग निर्देश देता है कि 2023 के रबी सीजन के लिए रायतु भरोसा योजना के तहत शेष किस्त का वितरण राज्य में मतदान पूरा होने (13 मई) के बाद ही प्रभावी होगा। आयोग ने चुनाव के दौरान योजना का राजनीतिकरण करने के प्रयासों पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आचरण को मतदाताओं को प्रभावित करने और समान अवसर पर असर डालने का प्रयास माना जाता है।

रायतु बंधु योजना को लेकर कही ये बात

आयोग ने कहा कि 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान रायतु बंधु योजना के लिए भी इसी तरह के निर्देश इस शर्त पर जारी किए गए थे कि योजना में कोई नया लाभार्थी नहीं जोड़ा जाएगा और किस्तों का वितरण बिना किसी प्रचार के किया जाएगा। आयोग ने कहा कि तेलंगाना सरकार से बैंक अंतरण के माध्यम से भुगतान करने को कहा था।

आयोग ने यह भी कहा था कि इस प्रक्रिया में कोई भी सार्वजनिक समारोह या राजनीतिक पदाधिकारी शामिल नहीं होगा। तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर रायतु भरोसा कर दिया है। 

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement