Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. '4 जून को देश जीतेगा, भारत विरोधी हारेंगे', हैदराबाद की रैली में बोले पीएम मोदी

'4 जून को देश जीतेगा, भारत विरोधी हारेंगे', हैदराबाद की रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और भारत के विरोधी हारेंगे। वे हैदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 10, 2024 20:27 IST, Updated : May 10, 2024 20:27 IST
pm modi, Telnagana
Image Source : ANI पीएम मोदी

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून के नतीजे अब बिल्कुल साफ है, 4 जून को देश जीतेगा। उन्होंने कहा कि  4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे। 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे। 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-"भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है- यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों को नरमी...

RR टैक्स की बहुत चर्चा-पीएम मोदी

उन्होंने आरआर टैक्स की भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, "तेलंगाना में जबसे कांग्रेस सरकार बनी है तब से RR टैक्स की भी बहुत चर्चा है, एक R तेलंगाना का और एक R दिल्ली का, इन्होंने मिलकर तेलंगाना को ATM बना दिया है, मैंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन RR टैक्स पर यहां के मुख्यमंत्री खुद सफाई दे रहे हैं। यहां हैदराबाद में तो आपको RRR टैक्स का बोझ उठाना पड़ता है, यहां एक R रजाकार का भी है।

हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यहां हैदराबाद में भी AIMIM को इसलिए छूट दी गई है। वोट बैंक न नाराज़ हो जाए इसी डर से न तो कांग्रेस और न BRS हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती है लेकिन अब भाजपा ने हैदराबाद को इस खौफ से मुक्ति दिलाने की ठानी है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement