Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में पीएम मोदी की सभा, बोले- केसीआर गठबंधन के लिए आए थे लेकिन मैंने...

तेलंगाना में पीएम मोदी की सभा, बोले- केसीआर गठबंधन के लिए आए थे लेकिन मैंने...

पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों को 8 हजार से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम ने कहा कि हमने बीते 9 साल में हेल्थकेयर को अफोर्डेबल करने पर काम कर रहे हैं। देशभर में एम्स की संख्या बढ़ाई जा रही है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 03, 2023 16:43 IST, Updated : Oct 03, 2023 18:30 IST
पीएम मोदी।
Image Source : FILE पीएम मोदी।

इस साल के आखिर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाना है। चुनाव से पहले पीएम मोदी आज राज्य के निजामाबाद पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को 8 हजार से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। आइए देखते हैं पीएम मोदी की सभा के लाइव अपडेट्स

निजाम शासन की दिलाई याद

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपको निजाम का शासन तो याद होगा। देश तो आजाद हो गया लेकिन हैदराबाद और अन्य क्षेत्र आजाद नहीं हुए थे। एक गुजराती बेटे सरदार वल्लभभाई पटेल ने ताकत दिखाई और आपकी आजादी सुनिश्चित की। आज दूसरा गुजराती बेटा आपकी समृद्धि, विकास और शिक्षा के लिए आया है। 

केसीआर के कारनामे ऐसे हैं कि...
पीएम मोदी ने निजामाबाद की रैली में तेलंगाना के सीएम केसीआर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी। इस चुनाव से पहले वे एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आते थे लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया। हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद केसीआर मुझसे दिल्ली में मिलने आए और कहा कि वे एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे उन्हें समर्थन देने के लिए कहा। मैंने केसीआर को कहा कि आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ नहीं जुड़ सकता है।

राज्य को ये सौगातें
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस परियोजना की मदद से तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी और राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आयेगी। एनटीपीसी का तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन पर्यावरण हित के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल होगा। इसके अलावा पीएम मोदी राज्य में मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। 

हम काम को पूरा करते हैं
पीएम मोदी ने थर्मल स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारी सरकार जिस काम को शुरू करती है उसे पूरा भी कर के दिखाती है। इस थर्मल स्टेशन का लाभ तेलंगाना की जनता को मिलेगा। पीएम ने कहा कि इस स्टेशन की नींव भी उन्होंने ही साल 2016 में रखी थी। पीएम मोदी ने कहा कि यही हमारी सरकार का वर्क कल्चर है।

हेल्थकेयर पर भी काम
पीएम ने कहा कि हमने बीते 9 साल में हेल्थकेयर को अफोर्डेबल करने पर काम कर रहे हैं। देशभर में एम्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। तेलंगाना में भी एम्स का काम चल रही है जिसे लोग देख रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमारे देश में बीते कुछ समय तक हेल्थकेयर को समृद्ध लोगों के लिए माना जाता था। पीएम ने बताया कि आज भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत चल रही है जिसका लाभ तेलंगाना के 70 लाख लोगों को मिला है। पीएम ने कहा ऊर्जा, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं के लिए राज्य के लोगों को बधाई दी। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement