Tuesday, January 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में जमीन अधिग्रहण को लेकर बिगड़ा माहौल, 3 अधिकारी घायल, 55 हिरासत में, सीएम के क्षेत्र का मामला

तेलंगाना में जमीन अधिग्रहण को लेकर बिगड़ा माहौल, 3 अधिकारी घायल, 55 हिरासत में, सीएम के क्षेत्र का मामला

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 55 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 12, 2024 22:31 IST, Updated : Nov 12, 2024 22:37 IST
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी
Image Source : FILE PHOTO तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी

तेलंगाना में विकाराबाद जिले के एक गांव में दवा कंपनियों की प्रस्तावित इकाइयों के वास्ते जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों पर हमला करने को लेकर 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह पूरा बवाल दुदयाला मंडल के लागाचर्ला गांव में हुआ है, जो मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की कोडंगल विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है।

तीन अधिकारी हुए घायल 

पुलिस ने बताया कि सोमवार को दुद्याला मंडल के लागाचर्ला गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर हमला करने से तीन अधिकारी - एक अतिरिक्त जिलाधिकारी, कोडंगल क्षेत्र विकास प्राधिकरण (KDA) के अध्यक्ष और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी घायल हो गए। 

इस तरह बिगड़ा माहौल 

तेलंगाना औद्योगिक अवसंरचना निगम (TGIIC) द्वारा गांव के बाहर एक सार्वजनिक सुनवाई आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन इसी बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) की युवा शाखा के एक नेता ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से संपर्क किया और उनसे यह कहते हुए गांव में आने का अनुरोध किया कि किसान अपनी राय देंगे। 

किसानों की राय सुनने आए थे अधिकारी

पुलिस ने बताया कि यह अनुरोध स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी किसानों की राय सुनने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ गांव में गए। जहां उनका सामना एक भीड़ से हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जैन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के वाहनों पर पथराव किया। 

55 लोग हिरासत में

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को 55 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि उनमें से कितने लोग हमले में शामिल थे।’ उन्होंने कहा कि बीआरएस की युवा शाखा के जिस नेता ने लोगों को इस ‘पूर्व-नियोजित हमले के लिए कथित रूप से उकसाया था, वह फरार है। 

बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं 

पुलिस के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। दुद्याला मंडल में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मौके पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है। 

भाषा इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement