तेलंगाना में विकाराबाद जिले के एक गांव में दवा कंपनियों की प्रस्तावित इकाइयों के वास्ते जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों पर हमला करने को लेकर 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह पूरा बवाल दुदयाला मंडल के लागाचर्ला गांव में हुआ है, जो मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की कोडंगल विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है।
तीन अधिकारी हुए घायल
पुलिस ने बताया कि सोमवार को दुद्याला मंडल के लागाचर्ला गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर हमला करने से तीन अधिकारी - एक अतिरिक्त जिलाधिकारी, कोडंगल क्षेत्र विकास प्राधिकरण (KDA) के अध्यक्ष और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
इस तरह बिगड़ा माहौल
तेलंगाना औद्योगिक अवसंरचना निगम (TGIIC) द्वारा गांव के बाहर एक सार्वजनिक सुनवाई आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन इसी बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) की युवा शाखा के एक नेता ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से संपर्क किया और उनसे यह कहते हुए गांव में आने का अनुरोध किया कि किसान अपनी राय देंगे।
किसानों की राय सुनने आए थे अधिकारी
पुलिस ने बताया कि यह अनुरोध स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी किसानों की राय सुनने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ गांव में गए। जहां उनका सामना एक भीड़ से हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जैन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के वाहनों पर पथराव किया।
55 लोग हिरासत में
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को 55 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि उनमें से कितने लोग हमले में शामिल थे।’ उन्होंने कहा कि बीआरएस की युवा शाखा के जिस नेता ने लोगों को इस ‘पूर्व-नियोजित हमले के लिए कथित रूप से उकसाया था, वह फरार है।
बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं
पुलिस के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। दुद्याला मंडल में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मौके पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।
भाषा इनपुट के साथ