Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. किशन रेड्डी ने तेलंगाना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, केंद्रीय मदद का भरोसा दिलाया

किशन रेड्डी ने तेलंगाना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, केंद्रीय मदद का भरोसा दिलाया

जी किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र ने तेलंगाना सरकार से कहा है कि वह सबसे पहले राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में उपलब्ध 1,345 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए करे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 08, 2024 23:54 IST, Updated : Sep 08, 2024 23:54 IST
G Kishan Reddy
Image Source : X/G KISHAN REDDY जी किशन रेड्डी

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को राज्य के खम्मम जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने तेलंगाना सरकार से कहा है कि वह सबसे पहले राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में उपलब्ध 1,345 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए करे। 

रेड्डी ने कहा कि यह राशि भारत सरकार की अग्रिम रकम के रूप में राज्य के पास उपलब्ध है। उन्होंने रविवार को खम्मम जिले में बाढ़ प्रभावित मुनेरु का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे (रेवंत रेड्डी) एसडीआरएफ में अग्रिम राशि के रूप में उपलब्ध 1,345 करोड़ रुपये का उपयोग करने को कहा। बाढ़ राहत पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।’’ 

तेलंगाना में 29 लोगों की मौत

तेलंगाना में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की जान चली गई। राज्य सरकार ने प्रदेश में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और 2,000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता जारी करने का केंद्र से आग्रह किया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बारिश और बाढ़ के कारण 5,438 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। खम्मम के धमसालपुरम और थिरुमालापलेम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रेड्डी ने कहा कि उन्होंने विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत की और बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे यह भी पता चला कि पीड़ितों को राज्य सरकार से पर्याप्त सहायता नहीं मिल रही है।’’ 

खम्मम में कई लोग बेघर

खम्मम में अभूतपूर्व बाढ़ आई, जिससे काफी संख्या में लोग बेघर हो गए। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य और केंद्र सरकारें पीड़ितों के साथ खड़ी रहेंगी और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेंगी। रेड्डी ने भविष्य में बाढ़ की रोकथाम के लिए आसपास के क्षेत्र में मुनेरू नदी के किनारे एक प्रतिरोधी तटबंध बनाने का भी वादा किया। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement