नई दिल्ली: इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पार्टी, भारत राष्ट्र समिति अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से कम बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज़ रहेगी । ओपिनियन पोल के नतीजे आज इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित किए गए। ओपिनियन पोल को मुताबिक, 119 विधानसभा सीटों वाले सदन में बीआरएस 70 सीटें जीत सकती है, जबकि 5 साल पहले उसने 88 सीटें जीती थीं।
बीजेपी को मिलेंगी सिर्फ 7 सीटें!
सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस 34 सीटें जीत सकती है, जबकि 5 साल पहले उसके खाते में सिर्फ 19 सीटें आई थीं। तीसरी बड़ी दावेदार बीजेपी केवल 7 सीटें जीत सकती है, जबकि पिछली बार उसने महज एक सीट जीती थी। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को भी 7 सीटें मिल सकती हैं और पिछली बार भी उसने इतनी ही सीटें जीती थीं। सर्वे में 'अन्य' के रूप में शामिल किए गए निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2018 में 4 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार उन्हें सिर्फ एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है।
किसको कितना वोट शेयर
वोट शेयर की बात करें तो इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनावों में बीआरएस को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं, कांग्रेस के खाते में 37 फीसदी वोट जा सकते हैं जबकि बीजेपी 11 फीसदी वोटों पर कब्जा जमा सकती है। इसके अलावा AIMIM को 3 फीसदी और 'अन्य' को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
क्षेत्रवार सीटों का अनुमान
इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल के अनुमानों के मुताबिक:
- 28 सीटों वाले ग्रेटर हैदराबाद में BRS को 13, AIMIM को सात, कांग्रेस को पांच और बीजेपी को तीन सीटें मिल सकती हैं।
- 42 सीटों वाले निचले तेलंगाना में BRS 30 सीटें जीत सकती है और बाकी 12 सीटें कांग्रेस के पास रह सकती हैं।
- 49 सीटों वाले ऊपरी तेलंगाना में BRS 27 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस 17 सीटें जीत सकती है, बीजेपी 4 सीटें जीत सकती है और बची हुई एक सीट अन्य के पास जा सकती है।
तेलंगाना चुनाव में मुख्य मुद्दा:
- 24 फीसदी मतदाताओं ने कहा, इस चुनाव में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है।
- 23 फीसदी ने भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बताया जबकि 21 फीसदी ने कहा कि 'विकास' उनके लिए मुख्य मुद्दा है।
- 15 फीसदी मतदाताओं ने कहा कि महंगाई मुख्य मुद्दा है, जबकि 10 फीसदी ने कहा कि 'राष्ट्रवाद' उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।