देश के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच, तेलंगाना में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के बाढ़ प्रभावित हिस्से चार दिन पहले हुई तबाही से अभी तक उबर नहीं पाए हैं कि मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तरी तेलंगाना के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, महबूबाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है। हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
कहां-कहां हुई बारिश?
इस बीच, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात कुछ जिलों में भारी बारिश हुई। सिद्दीपेट, निर्मल, निजामाबाद, पेद्दापल्ली, यादाद्री भुवनगिरी, कोमाराम भीम आसिफाबाद और मेडचल मलकाजगिरी में भारी बारिश हुई। सिद्दीपेट जिले के कोहेदा में सबसे अधिक 22.3 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि निर्मल जिले के अब्दुल्लापुर में 19.8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। निजामाबाद के तोंडुकुरु और पेद्दापल्ली जिले के अकेनापल्ली में क्रमशः 16.2 और 12.7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हैदराबाद के लिए येलो अलर्ट
खम्मम और महबूबाबाद जिले में बुधवार को भी बारिश हुई। यह जिले शनिवार और रविवार को भारी बारिश-बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। मौसम विभाग ने बुधवार को हैदराबाद के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है। चेतावनी के लिए नगर निगम की ओर से आवश्यक सलाह जारी की जा सकती है। (IANS)
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में कब होगा विधानसभा चुनाव? CM एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी, बोले- तैयार रहें कार्यकर्ता
तेजस्वी यावद के आरोप पर जीतन मांझी का पलटवार, "पहले अपनी सरकार के रिकॉर्ड देखो"