Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का विस्तार, CM रेड्डी के निर्देश में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेज

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का विस्तार, CM रेड्डी के निर्देश में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेज

हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो लिमिटेड ने बताया कि 7.5 किलोमीटर लंबे एमजीबीएस-चंद्रयानगुट्टा मार्ग पर मेट्रो रेल का निर्माण तेजी से आगे बढ़ने के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को तेज किया जा रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 15, 2024 20:34 IST, Updated : Dec 15, 2024 20:34 IST
हैदराबाद मेट्रो
Image Source : PTI हैदराबाद मेट्रो

तेलंगाना के पुराने शहर में हैदराबाद मेट्रो रेल फेज-2 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो लिमिटेड (HAML) ने जानकारी दी कि 7.5 किलोमीटर लंबे एमजीबीएस-चंद्रयानगुट्टा मार्ग पर मेट्रो रेल का निर्माण तेजी से आगे बढ़ने के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को तेज किया जा रहा है। इस परियोजना को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के निर्देशानुसार गति दी जा रही है।

एचएएमएल के प्रबंध निदेशक एनवीएस रेड्डी ने बताया कि जिलाधिकारी अनुदीप दुरीसेट्टी के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की लगातार समीक्षा की जा रही है। अब तक कुल 1,100 प्रभावित संपत्तियों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इन संपत्तियों में से 900 के लिए अधियाचना पहले ही जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जा चुकी है और 800 संपत्तियों के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने इन संपत्तियों में से 400 के लिए प्रारंभिक घोषणा भी की है।

मुआवजा और ध्वस्तीकरण

विज्ञप्ति के अनुसार, इस माह के अंत तक 200 प्रभावित संपत्तियों के लिए मुआवजे के निर्णय को पूरा किया जाएगा। मुआवजा तय होने के बाद इसे तुरंत प्रभावित परिवारों को दिया जाएगा और फिर इन संपत्तियों का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया जाएगा। एचएएमएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद मेट्रो रेल मार्ग का निर्माण कार्य पुराने शहर में सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। बता दें कि यह मेट्रो परियोजना पुराने शहर को हैदराबाद के प्रमुख भागों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इस परियोजना के पूरा होने से हैदराबाद मेट्रो रेल नेटवर्क और भी मजबूत होगा, जिससे शहरवासियों को यात्रा में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें-

MP कांग्रेस का बड़ा विधानसभा घेराव, 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन, जान लीजिए मुद्दा क्या है

चुनाव में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे का मन बदला, हिंदुत्व की ओर वापसी?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement