हैदराबाद में सिकंदराबाद के अलवाल इलाके में गुरुवार को एक डीसीएम वैन अनियंत्रित हो गई। जिसने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक नौ साल के लड़के की मौत हो गई। सुपरमार्केट में सामान ले जा रही वैन ने लड़के को टक्कर में दी, जो अपनी मां के साथ रोड पर चल रहा था। पुलिस ने बताया कि लड़के को गंभीर चोटें की वजह से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद फरार हुआ ड्राइवर
मृतक की पहचान तिरुपाल के रूप में हुई है। वह कक्षा तीन का छात्र था। तिरुपाल अपनी मां के साथ अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल जा रहा था, जहां उनका इलाज चल रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक, वैन चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि वैन आगे बढ़ रही है और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने से पहले बच्चे के ऊपर से गुजर रही है। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
वहीं, एक अन्य खबर में तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एमडीएमए समेत अन्य ड्रग जब्त की। विशेष अभियान दल (एसओटी) और माधापुर की कानून व्यवस्था पुलिस ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोंडापुर के शिल्पा पार्क में ड्रग की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान पवन कुमार उर्फ माचा पवन (31) और आदर्श कुमार सिंह (21) के रूप में हुई है। वो बिहार का रहने वाले हैं और हैदराबाद में एक फूड ऐप कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 21.788 ग्राम एमडीएमए (मेथिलीनडाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन), 874.316 ग्राम गांजा, एक कार, तीन मोबाइल फोन और दो छोटी डिजिटल वजन मशीनें जब्त की। इन सभी की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।
दो ड्रग्स तस्करों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य खबर में तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एमडीएमए समेत अन्य ड्रग जब्त की। विशेष अभियान दल (एसओटी) और माधापुर की कानून व्यवस्था पुलिस ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोंडापुर के शिल्पा पार्क में ड्रग की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान पवन कुमार उर्फ माचा पवन (31) और आदर्श कुमार सिंह (21) के रूप में हुई है। वो बिहार का रहने वाले हैं और हैदराबाद में एक फूड ऐप कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 21.788 ग्राम एमडीएमए (मेथिलीनडाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन), 874.316 ग्राम गांजा, एक कार, तीन मोबाइल फोन और दो छोटी डिजिटल वजन मशीनें जब्त की। इन सभी की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें-
गुजरात: रिलायंस मॉल में लगी भीषण आग, परिसर में फैली लपटें
हल्द्वानी हिंसा मामले में मौलाना महमूद मदनी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बातें
TMC के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम हुए गिरफ्तार, AISF नेता की हत्या का आरोप