Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. रमजान माह में सरकारी कर्मचारियों को नमाज के लिए मिलेगी छुट्टी, राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

रमजान माह में सरकारी कर्मचारियों को नमाज के लिए मिलेगी छुट्टी, राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

रमजान के पवित्र महीने को लेकर तेलंगाना सरकार ने मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि पवित्र माह के दौरान सरकारी व संविदा कर्मचारियों को नमाज के लिए छुट्टी दी जाएगी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 18, 2025 13:26 IST, Updated : Feb 18, 2025 13:26 IST
तेलंगाना सरकार
Image Source : SOCIAL MEDIA तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी

रमजान का पवित्र माह नजदीक आ रहा है। देश भर में रमजान माह 28 फरवरी से 29 मार्च तक मनाया जाएगा। यह करीबन 30 दिनों तक चलने वाला त्योहार है। इस दौरान मुस्लिम धर्म के लोग रोजा (व्रत) रखते हैं, रोजा रखने वाला व्यक्ति पूरे माह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखता है, इस दौरान वह न कुछ खाता है और न ही कुछ पीता है। इसके अलावा, रोजेदार किसी भी परिस्थिति में कोई भी बुरा काम, क्रोध-ईर्ष्या जैसा कार्य नहीं कर सकता है। इससे उसका रोजा टूट सकता है।

कई राज्य सरकार इन दिनों में सरकारी ऑफिस में काम करने वाले या सरकारी स्कूल में पढ़ने-पढ़ाने वालों को नमाज पढ़ने के लिए छूट देती है। इसी सिलेसिले में तेलंगाना सरकार ने एक आदेश जारी किया है।

क्या कहा गया आदेश में?

तेलंगाना सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में कार्यरत सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों/शिक्षकों/अनुबंध/आउट-सोर्सिंग/बोर्डों/निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को 2 मार्च से 31 मार्च (दोनों दिन सम्मिलित) तक रमजान के महीने के दौरान जरूरी नमाज करने के लिए शाम 4 बजे अपने कार्यालयों/स्कूलों से बाहर निकलने की अनुमति दी है, सिवाय इसके कि उपरोक्त अवधि के दौरान सेवाओं की अनिवार्यता के कारण उनकी उपस्थिति आवश्यक हो। यह आदेश राज्य की चीफ सेक्रेटरी संथी कुमारी की ओर से आया है।

कब है ईद?

देश में रमजान का पाक माह 28 फरवरी से शुरू हो सकता है। अगर शाबान का चांद 28 फरवरी को दिखा तो पहला रोजा 1 मार्च से रखा जाएगा। वहीं, ईद मार्च माह की आखिरी तारीख 30 या 31 में मनाई जा सकती है। रमजान को इस्लाम में बेहद पवित्र महीना बताया गया है। इस्लामिक मान्यता है कि इसी माह में पैगंबर मोहम्मद को अल्लाह से कुरान की आयतें मिली थीं।

ये भी पढ़ें:

शराब पीकर घरवालों को करता था परेशान, NH-44 पर कर दी गई हत्या; 5 रिश्तेदार गिरफ्तार
फोन टैपिंग मामला: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर बड़ा आरोप, उनके कैंप कार्यालय में काम कर चुके एक शख्स सहित 3 गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement