Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. गणेश विसर्जन पर होगी पैनी नजर, लगाए गए 733 सीसीटीवी कैमरे, प्रसाद में चढ़े लड्डुओं की होगी नीलामी

गणेश विसर्जन पर होगी पैनी नजर, लगाए गए 733 सीसीटीवी कैमरे, प्रसाद में चढ़े लड्डुओं की होगी नीलामी

हैदराबाद और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी के समापन उत्सव के अवसर पर मंगलवार को भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। इस दौरान 733 सीसीटीवी कैमरों से विसर्जन पर निगरानी रखी जाएगी।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: September 17, 2024 11:14 IST
Ganesh statue Visarjan will be monitored closely in telangana 733 CCTV cameras have been installed P- India TV Hindi
Image Source : PTI गणेश विसर्जन पर होगी पैनी नजर

हैदराबाद और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में नौ दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव के समापन के साथ ही मंगलवार को भगवान गणेश की हजारों मूर्तियों का विसर्जन शुरू हुआ। इस वर्ष शहर में पूजा के लिए अनुमानित एक लाख मूर्तियां स्थापित की गईं। तेलंगाना सरकार ने मूर्तियों के विसर्जन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। तेलंगाना की राजधानी में गणेश चतुर्थी के दौरान आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही यहां खैरताबाद स्थित प्रसिद्ध पंडाल की 70 फुट ऊंची गणेश मूर्ति की ‘शोभा यात्रा’ भी मंगलवार सुबह शुरू हुई और दोपहर तक हुसैन सागर झील में विशाल मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। 

प्रसाद में चढ़े लड्डुओं की नीलामी

उत्सव में आकर्षण का एक और केंद्र पंडालों में ‘प्रसाद’ के रूप में चढ़ाए जाने वाले लड्डुओं की नीलामी है। ऐसा माना जाता है कि नीलामी में लड्डू खरीदने वाले को समृद्धि मिलती है। खबरों के अनुसार, बंदलागुडा जागीर के एक पंडाल में लड्डू ‘प्रसाद’ की नीलामी 1.87 करोड़ रुपये में हुई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विसर्जन की व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिया कि हुसैन सागर झील के टैंक बंड और अन्य जल निकायों पर विशेष निगरानी रखी जाए। 

733 कैमरों से रखी जाएगी विसर्जन की निगरानी

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की सीमा में विसर्जन के दौरान 733 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। जीएचएमसी आयुक्त आम्रपाली काटा ने कहा कि विसर्जन कार्यक्रम के लिए सफाई, इंजीनियरिंग और अन्य सहित कुल 15 हजार कर्मचारी 24 घंटे तीन पालियों में कार्य करेंगे। विसर्जन के लिए 468 क्रेन पहले ही स्थापित कर दी गई हैं। गणेश उत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगभग 25,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएग। हैदराबाद यातायात पुलिस ने मूर्तियों के ‘विसर्जन’ के दौरान यातायात प्रतिबंध लगाए हैं। यह प्रतिबंध 24 घंटे तक रहने की संभावना है।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement