Tuesday, September 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में MLC चुनाव के लिए नए सिरे से तैयार की जाएगी वोटर लिस्ट

तेलंगाना में MLC चुनाव के लिए नए सिरे से तैयार की जाएगी वोटर लिस्ट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी सुदर्शन रेड्डी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को नए सिरे से मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: September 24, 2024 22:37 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर

तेलंगाना के दो शिक्षक और एक स्नातक MLC का कार्यकाल अगले साल 29 मार्च को समाप्त होने वाला है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने आने वाले द्विवार्षिक चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव अधिकारियों को तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नए सिरे से मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिन तीन MLC का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वे हैं मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी

मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी सुदर्शन रेड्डी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राज्य विधान परिषद में नियमित रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव कराने के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा बताई गई। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची तैयार करने में ईसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और 30 सितंबर तक घर-घर जाकर सत्यापन पूरा करने को कहा।

मतदाता सूची बनाने का काम इसी साल करना है खत्म

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए सार्वजनिक सूचना 30 सितंबर को जारी की जाएगी। 16 अक्टूबर को मीडिया में सूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को दूसरा पुनर्प्रकाशन किया जाएगा। फॉर्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशन 23 नवंबर को होगा। इसके अलावा, 23 नवंबर से 9 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अनुमति होगी और पूरक मतदाता सूची तैयार करने और मुद्रित करने के लिए 25 दिसंबर तक उनका निपटारा किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा।

ये भी पढ़ें:

Tirupati Laddu Case: पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज, लगाए गए गंभीर आरोप

BJP के पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को दी सलाह, बोले- 'अधिकारियों को कंट्रोल में रखने की जरूरत है'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement