Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. फॉर्मूला ई रेस घोटाला: केटी रामा राव को नहीं मिली वकील से मिलने की अनुमति, ACB ऑफिस के बाहर दर्ज कराया बयान

फॉर्मूला ई रेस घोटाला: केटी रामा राव को नहीं मिली वकील से मिलने की अनुमति, ACB ऑफिस के बाहर दर्ज कराया बयान

केटी रामा राव अपने वकील से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने एसीबी ऑफिस के बाहर लिखित में अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में रेवंत रेड्डी को तीसरे दर्जे का अपराधी बताया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 06, 2025 21:18 IST, Updated : Jan 06, 2025 21:18 IST
KT Rama Rao
Image Source : PTI केटी रामा राव

तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में सोमवार को उस समय बड़ा नाटक हुआ जब ‘फार्मूला ई रेस’ मामले में जारी जांच के सिलसिले में तलब किए गए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव को उनके वकील से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी, जिसके कारण उन्हें कार्यालय के बाहर अपना बयान दर्ज कराना पड़ा। रामा राव सुबह 10 बजे के बाद एसीबी मुख्यालय पहुंचे और पुलिस ने उनके वकील की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। 

बीआरएस नेता रामा राव ने कहा कि उन्होंने कार्यालय के बाहर एसीबी अधिकारी को एक लिखित बयान सौंपा, जो वह एसीबी अधिकारी को देने वाले थे। रामा राव को केटीआर भी कहा जाता है। कानूनी प्रतिनिधित्व के अपने मौलिक अधिकार का हवाला देते हुए केटीआर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने अपने वकील की उपस्थिति पर जोर दिया। 

मेरे घर पर छापेमारी की योजना बना रही एसीबी- केटीआर

बीआरएस नेता ने दावा किया कि एसीबी उनके आवास पर छापेमारी करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अब वे (अधिकारी) कह रहे हैं कि आप वकील को अंदर नहीं ले जा सकते। इसलिए, मुझे कार्यालय के अंदर जो भी बयान देना था, उसे मैंने एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारी को दे दिया है। उन्होंने मुझे पावती दे दी है।’’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह अपने वकील की मौजूदगी में एसीबी द्वारा मांगी गई सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

बयानों में हेरफेर कर सकती है सरकार

रामा राव ने दावा किया, ‘‘उन्होंने पूर्व में ऐसी स्थितियां पैदा की हैं, जिसमें उन्होंने ऐसे बयानों को भी हमारे नेताओं का बयान बता दिया, जिसे उन्होंने कभी कहा ही नहीं।’’ रामा राव ने एसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान अपने वकील की मौजूदगी से वंचित किये जाने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार उनके बयानों में हेरफेर कर सकती है, जैसा कि पूर्व बीआरएस विधायक पटनम नरेन्द्र रेड्डी के साथ हुआ था। नरेन्द्र रेड्डी को पिछले वर्ष नवंबर में विकाराबाद जिले में सरकारी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। रामा राव ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 'तीसरे दर्जे का अपराधी' बताते हुए कहा कि उन्हें संदेह है कि एसीबी मुख्यमंत्री के निर्देश पर काम कर रही है।

रेवंत रेड्डी को तीसरे दर्जे का अपराधी बताया

रामा राव ने कहा, ‘‘ मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और उसके द्वारा मुझे जारी किए गए नोटिस का सम्मान करते हुए आया हूं। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि मैं वे सभी जानकारी दूं, जो वे चाहते हैं। लेकिन मैं अपने वकील की मौजूदगी में यह बयान दूंगा, क्योंकि ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई है जिसमें कथित तौर पर बातें हमारे नेता ने नहीं कही थीं, वो कही गई हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे संदेह है कि वे रेवंत रेड्डी नामक तीसरे दर्जे के अपराधी के निर्देश पर काम कर रहे हैं। ’’ कांग्रेस के लोकसभा सदस्य किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष सत्ता खोने की हताशा में ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। 

2023 में हुई रेस से जुड़ा है मामला

किरण कुमार रेड्डी ने कहा, ‘‘बीआरएस नेता को जिम्मेदाराना पूर्ण बयान देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि रामा राव 10 साल तक मंत्री रहे हैं और उन्हें जांच एजेंसियों के सामने पेश होते समय जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। पिछले सप्ताह तेलंगाना एसीबी ने बीआरएस विधायक को प्राथमिकी में मुख्य आरोपी बनाए जाने के बाद छह जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। एसीबी ने 19 दिसंबर को रामा राव के खिलाफ पिछली सरकार के दौरान 2023 में ‘रेस’ आयोजित कराने के लिए भुगतान करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इसमें से कुछ भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement