Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. फॉर्मूला-ई रेस विवाद: BRS नेता KTR के खिलाफ मामला दर्ज, राज्यपाल ने दी थी इजाजत

फॉर्मूला-ई रेस विवाद: BRS नेता KTR के खिलाफ मामला दर्ज, राज्यपाल ने दी थी इजाजत

फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं के मामले में BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 19, 2024 20:56 IST, Updated : Dec 19, 2024 20:56 IST
के टी रामा राव
Image Source : FILE PHOTO के टी रामा राव

तेलंगाना: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं के मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक के टी रामा राव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने हाल ही में इस मुद्दे पर रामा राव के खिलाफ एक मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी।

एसीबी ने रामा राव और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना सरकार ने नवंबर महीने में राज्यपाल को एक पत्र लिखकर रामा राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद नगर निगम प्रशासन विभाग ने एसीबी से मामले की जांच करने का अनुरोध किया था।

क्या है मामला?

यह मामला फॉर्मूला-ई रेस से संबंधित है, जो इस वर्ष की शुरुआत में हैदराबाद में आयोजित की गई थी। तेलंगाना सरकार ने आरोप लगाया था कि बिना सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन के लिए समझौता किया गया था और इस दौरान 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। पिछले वर्ष जब रामा राव राज्य के नगर प्रशासन मंत्री थे, तब उन्होंने इस रेस के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रामा राव का बयान

इस मामले में रामा राव ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने खिलाफ चल रहे मामलों का कानूनी तौर पर सामना करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पिछले कई महीनों से इस मुद्दे पर उनके खिलाफ निराधार आरोप लगा रही है। बीआरएस पार्टी ने दावा किया कि पिछली सरकार ने तेलंगाना को लाभ पहुंचाने के लिए फॉर्मूला-ई रेस के आयोजकों के साथ समझौता किया था। (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

मुंबई में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मचाया बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज

ग्वालियर के इस हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद 6 मरीजों की चली गई आंखों की रोशनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail