Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सौंपा इस्तीफा, अब इस पार्टी में होंगे शामिल

तेलंगाना में चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सौंपा इस्तीफा, अब इस पार्टी में होंगे शामिल

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका देते हुए पूर्व मंत्री ए. चंद्र शेखर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। चंद्रशेखर ने अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भेजा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: August 14, 2023 0:00 IST
ए. चंद्रशेखर - India TV Hindi
Image Source : IANS ए. चंद्रशेखर

तेलंगाना में बीजेपी को झटका देते हुए पूर्व मंत्री ए. चंद्र शेखर ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। चंद्रशेखर ने अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भेजा। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी संगठन के लिए कड़ी मेहनत करने वालों को प्रोत्साहित नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी लिखा कि केंद्र की बीजेपी सरकार तेलंगाना सरकार के साथ हो रहे अन्याय को रोकने में असमर्थ है।

कुछ समय से पार्टी गतिविधियों से दूर रह रहे थे

पांच बार के विधायक, विकाराबाद के पूर्व विधायक कुछ समय से पार्टी गतिविधियों से दूर रह रहे हैं। पिछले महीने बीजेपी विधायक एटाला राजेंदर, चंद्र शेखर को पार्टी नहीं छोड़ने के लिए मनाने उनके घर गए थे। हाल ही में तेलंगाना के लिए बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए राजेंद्र ने उन्हें जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने की सलाह दी थी। चंद्र शेखर ने राजेंद्र को पार्टी में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने शिकायत की कि हालांकि वह ढाई साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें कोई पद नहीं दिया गया।

2021 में बीजेपी में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ी

चंद्रशेखर ने 2021 में बीजेपी में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने इससे पहले 1985 से 2008 तक पांच बार विकाराबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में कार्य किया था। वह लगातार चार बार विकाराबाद से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के टिकट पर चुने गए थे। बाद में वह टीआरएस (अब बीआरएस) में शामिल हो गए और 2004 में टीआरएस के टिकट पर चुने गए। उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया। 

बाद में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने 2021 में बीजेपी में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ दी। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चंद्र शेखर का इस्तीफा बीजेपी के लिए एक और झटका है। उनके 18 अगस्त को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement