Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में तय समय पर होंगे चुनाव, वन नेशन-वन इलेक्शन में अभी देरी: किशन रेड्डी

तेलंगाना में तय समय पर होंगे चुनाव, वन नेशन-वन इलेक्शन में अभी देरी: किशन रेड्डी

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में विधानसभा समय पर ही होंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर अभी कमिटी का गठन हुआ है और कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद ही उसपर फैसला लिया जाएगा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 14, 2023 20:50 IST, Updated : Sep 14, 2023 20:50 IST
जी किशन रेड्डी
Image Source : फाइल जी किशन रेड्डी

हैदराबाद: बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव तय समय पर होंगे। वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन के बारे में उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार ने अबतक इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। लोकसभा, राज्यों की विधानसभा और पंचायत चुनाव साथ करने पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। रेड्डी ने कहा कि रिपोर्ट आने में समय लगेगा। 

तेलंगाना चुनाव का संबंध वन नेशन-वन इलेक्शन से नहीं

इससे पहले तेलंगाना के वित्तमंत्री टी हरीश राव ने कहा था कि अगर भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने का भी फैसला करेगी तब भी जनता भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के साथ है। इस बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने यह टिप्पणी की। केंद्रीय मंत्री ने जानना चाहा कि देश कैसे विकास करेगा अगर (सरकारों और अन्य द्वारा)अधिकतर समय चुनावों पर व्यय होगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘समिति में कई प्रमुख लोग हैं। मामले में बहस की जरूरत है। यह (एक साथ चुनाव) हमारी इच्छा है, लेकिन तेलंगाना के चुनाव सही समय पर होंगे। तेलंगाना चुनाव का संबंध साथ-साथ चुनाव (वन नेशन-वन इलेक्शन) से नहीं हैं।’’ 

भ्रष्ट और परिवार आधारित पार्टी को राज्य की सत्ता से हटाएंगे

उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ-साथ चुनाव की चिंता किए बिना तय समय से होने वाले चुनाव में भाग लेंगे। हम इस भ्रष्ट और परिवार आधारित पार्टी (राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस) को अपदस्थ करेंगे।’’ रेड्डी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य राज्य की जनता का समर्थन हासिल करना है और वह इस दिशा में आगे बढ़ रही है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस की विधान पार्षद (एमएलसी) के.कविता को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए नोटिस के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा कि उक्त मामला भाजपा से जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तेलंगाना इकाई का ध्यान राज्य में भ्रष्टाचार और बीआरएस सरकार के जन विरोधी शासन पर है। तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की आंध्र प्रदेश कौशल विकास निगम घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी पर रेड्डी ने कहा कि किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने से पहले सबूतों की जांच की जानी चाहिए। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement