Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. हैदराबाद में 7 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद, एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए दो यात्री

हैदराबाद में 7 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद, एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए दो यात्री

राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बैंकॉक से आ रहे दो भारतीय यात्रियों से 7 करोड़ रुपये मूल्य की 7.096 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार (मारिजुआना) जब्त की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 01, 2024 22:36 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में करीब सात करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो भारतीय यात्रियों से 7.096 किलोग्राम मारिजुआना (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत सात करोड़ रुपये है। डीआरआई ने कहा कि सभी 13 पैकेटों से गांठदार रूप में एक हरे रंग का पदार्थ बरामद किया गया था। जांच में ड्रग्स की पुष्टि हुई।

चॉकलेट पैकेट के अंदर छिपा रखा था ड्रग्स

 डीआरआई की तरफ से बताया गया है कि यात्रियों को बृहस्पतिवार को रोका गया और उनके सामान की तलाशी लेने पर चॉकलेट पैकेट के अंदर 13 पैकेट मिले। सभी 13 पैकेटों से हरे रंग का पदार्थ बरामद किया गया और जब 'फील्ड टेस्ट किट' से जांच की गई तो उसमें मारिजुआना होने का पता लगा। पैकेट में 7.096 किलोग्राम मारिजुआना था जिसे जब्त कर लिया गया है। यात्रियों को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

पहले भी बरामद हुआ था ड्रग्स

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले तेलंगाना पुलिस ने 150 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया था और ड्रग्स बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंदा नगर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा और आसान पैसे के लिए ड्रग्स बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजस्थान के मूल निवासी कृष्णा राम के रूप में की गई है। 

छापेमारी की जानकारी देते हुए चंदा नगर पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक रघु ने कहा कि हमने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर थिमप्पा हाउस नंबर 56 के पास छापेमारी की और कृष्णा राम (28) के कब्जे से 150 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स पाए गए।  

(एएनआई और पीटीआई इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement