Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर, मुंह में रखकर फोड़े पटाखे, VIDEO हुआ वायरल

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर, मुंह में रखकर फोड़े पटाखे, VIDEO हुआ वायरल

महात्मा गांधी की प्रतिमा का कुछ युवकों द्वारा अनादर करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद चार नाबालिग लड़कों की पहचान कर उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 04, 2024 13:30 IST, Updated : Nov 04, 2024 13:45 IST
Mahatma Gandhi
Image Source : INDIA TV महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर

हैदराबाद: हैदराबाद में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर करने का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे रखकर फोड़े हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखा रखकर फोड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

हैदराबाद के सिकंदराबाद कैंट में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पटाखे फोड़े गए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर कर रहे हैं। दरअसल रील बनाने के चक्कर में युवक घटिया हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं।  

युवकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पटाखे फोड़े हैं। कुछ नाबालिग लड़कों ने एक साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे डालकर फोड़े। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। यह घटना सिकंदराबाद कंटेन्मेंट में हुई। 

मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने वीडियो को हैदराबाद सीपी को टैग कर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्नैपचैट पर मौजूद वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बोइनपल्ली इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने खुलासा किया कि चार नाबालिग लड़कों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

कनाडा में भी हुई थी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़

जुलाई 2022 में कनाडा के रिचमंड हिल में स्थित एक हिंदू मंदिर में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। यहां के योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के क्षेत्र में स्थित विष्णु मंदिर में पांच मीटर ऊंची प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इस मूर्ति पर खालिस्तान भी लिया गया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था और इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail