हैदराबाद: तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोंगीर स्थित बीआरएस के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां भी चलाई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस के एक नेता द्वारा मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी किये जाने के बाद तोड़फोड़ की। घटना को लेकर अब बीआरएस के नेताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बीआरएस पार्टी के नेताओं ने भोंगीर स्थित कार्यालय में कांग्रेस नेताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का विरोध किया है।
फर्नीचर और अन्य सामान में भी तोड़फोड़
मिली जानकारी के मुताबिक बीआरएस नेता रामकृष्ण रेड्डी ने भोंगीर स्थित पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस कार्यालय में फर्नीचर और अन्य सामान भी कथित तौर पर तोड़ दिये। पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
केटीआर ने की आलोचना
वहीं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने इस घटना को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। बीआरएस नेता के टी रामा राव ने कहा, “विपक्षी दलों के कार्यालयों पर हमला करना कांग्रेस की आदत बन गई है।” उन्होंने कहा कि वे इंदिराम्मा के साम्राज्य के नाम पर सत्ता में आ रहे हैं और तेलंगाना में गुंडा साम्राज्य चला रहे हैं। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर साबित कर रही है कि दस साल तक शांतिपूर्ण रहने वाला तेलंगाना राज्य आज अराजकता का अड्डा बन गया है और हमले और दंगे ही उसकी पहचान बन गए हैं। मैं बीआरएस पार्टी कार्यालय पर हमला करने वाले कांग्रेस के गुंडों और उनके पीछे के जिला कांग्रेस नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
तेलंगाना के कोंडापोचम्मा सागर में डूबने से पांच युवकों की मौत, इनमें दो सगे भाई शामिल
हैदराबाद को चीन का विकल्प बनाना चाहते हैं रेवंत रेड्डी, 360 किलोमीटर में रिंग रोड बनाने का प्लान