Monday, March 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. 'केसीआर 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोट की तरह, जिनका कोई मूल्य नहीं', सीएम रेवंत रेड्डी का BRS पर बड़ा हमला

'केसीआर 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोट की तरह, जिनका कोई मूल्य नहीं', सीएम रेवंत रेड्डी का BRS पर बड़ा हमला

रेवंत रेड्डी ने पूर्व सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केसीआर को अब बंद हो चुके 1000 के नोट से तुलना की और कहा कि अब तेलंगाना में अब केसीआर की कभी सरकार नहीं आएगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 31, 2025 23:09 IST, Updated : Jan 31, 2025 23:14 IST
CM रेवंत रेड्डी
Image Source : FILE-PTI CM रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव की तुलना अब बंद हो चुके 1,000 रुपये के नोट से करते हुए कहा कि प्रतिबंधित नोट रखने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के मोगिलिगिड्डा में एक रैली को संबोधित करते हुए केसीआर राव की तीखी आलोचना की और विपक्षी नेता को कई मुद्दों पर बहस के लिए विधानसभा सत्र में भाग लेने की चुनौती दी।

पूर्व सीएम की बंद हो चुके 1000 के नोट से तुलना

रेवंत रेड्डी ने कहा, “अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने अपनी (चंद्रशेखर राव) शेखी नहीं बघारें। आप चलन से बाहर हो चुके 1000 रुपये के नोट हैं। अगर कोई उस नोट को रखता है, तो उसे जेल जाना पड़ेगा। पहले उन नोटों की बहुत कीमत होती थी। अब उनका कोई मूल्य नहीं रह गया है। चंद्रशेखर राव का भी कोई मूल्य नहीं है और तेलंगाना समाज भी आप में दिलचस्पी नहीं रखता।

केसीआर ने सीएम पर साधा था निशाना

बता दें कि केसीआर राव ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस सरकार अपने शासन के एक साल के भीतर ही अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, जिसपर रेड्डी ने यह टिप्पणी की। राव ने विश्वास जताया कि अगले विधानसभा चुनावों में बीआरएस फिर से सत्ता में आएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना के लोग अब राव (जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है) के सत्ता में लौटने में रुचि नहीं रखते हैं, क्योंकि वे पहले से ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

अस्पताल की रखी आधारशिला

उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) की नई इमारत के निर्माण की आधारशिला रखी। 26 एकड़ भूमि में बनने वाले नए अस्पताल परिसर में 32 लाख वर्ग फुट जगह में 2,000 बिस्तरों की क्षमता होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 29 बड़े और 12 छोटे ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसमें रोबोटिक सर्जरी की सुविधाएं और एक समर्पित ट्रांसप्लांट थिएटर होगा। नए अस्पताल परिसर में नर्सिंग, डेंटल और फिजियोथेरेपी कॉलेजों के साथ एक अकादमिक ब्लॉक भी होगा।

इनपुट- भाषा  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement