Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. जाति जनगणना : राहुल ने किया बड़ा ऐलान, कहा-'तेलंगाना में 70% से ज़्यादा काम पूरा, राष्ट्रीय स्तर पर भी करवाएंगे'

जाति जनगणना : राहुल ने किया बड़ा ऐलान, कहा-'तेलंगाना में 70% से ज़्यादा काम पूरा, राष्ट्रीय स्तर पर भी करवाएंगे'

राहुल गांधी का कहना है कि'तेलंगाना में जातिगत जनगणना का का 70% से ज़्यादा काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा वे राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे करवा कर रहेंगे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 20, 2024 18:29 IST, Updated : Nov 20, 2024 18:29 IST
Rahul Gandhi, Congress
Image Source : PTI राहुल गांधी

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में जहां तेलंगाना में जाति जनगणना का काम 70 फीसदी से ज्यादा पूरा होने की जानकारी दी वहीं उन्होंने यह संकल्प भी दोहराया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी हम एक व्यापक जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे।

राहुल गांधी ने लिखा, 'तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70% से ज़्यादा काम पूरा कर लिया है। जल्द ही पूरे राज्य का विस्तृत डेटा सरकार के पास होगा, जिसका इस्तेमाल हम नीतियां बनाने और सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए करेंगे।

उन्होंने आगे लिखा-'जाति जनगणना उन सभी महत्वपूर्ण कदमों में से पहला कदम है जो अगले कुछ दशकों में संपूर्ण विकास के लिए योजना बनाने में मदद करेगा। यही कारण है कि मैं बार-बार देश में एक व्यापक जातिगत जनगणना करवाने की मांग कर रहा हूं। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने रास्ता दिखाया है, राष्ट्रीय स्तर पर भी हम एक व्यापक जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement