Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. सट्टेबाजी ऐप मामले में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस करेगी पूछताछ

सट्टेबाजी ऐप मामले में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस करेगी पूछताछ

सट्टेबाजी ऐप को सोशल मीडिया पर बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इन्हें बुलाकर पूछताछ किया जाएगा।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 18, 2025 6:33 IST, Updated : Mar 18, 2025 6:33 IST
Case filed against 11 YouTubers and social media influencers in betting app case up police will inte
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

सोशल मीडिया मंचों पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 ‘यूट्यूबर्स’ और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पंजागुट्टा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), ‘गेमिंग एक्ट’ और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि 11 ‘यूट्यूबर्स’ और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है, जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

यूट्यूबर्स को बुलाकर पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। ‘यूट्यूबर’ आम तौर पर ऐसे लोगों को कहा जाता है जो अपने वीडियो या कंटेट बनाकर सोशल मीडिया मंच यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। वहीं इन्फ़्लुएंसर उन लोगों को कहा जाता है जिनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर होते हैं। वह अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं और लोगों की राय पर असर डालते हैं। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में कोलकाता में नए सिरे से तलाशी ली है और 130 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिभूतियां और जमा राशि के लेन-देन पर रोक लगा दी है। 

सट्टेबाजी ऐप मामले में पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को चलाया गया। यह मामला संघीय एजेंसी द्वारा जारी जांच से संबंधित है जिसमें छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ नौकरशाहों और राजनेताओं के शामिल होने का आरोप है। ईडी ने कहा कि कोलकाता में की गई तलाशी के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 130.57 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिभूतियां और जमा राशि के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। ईडी ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं। इसने 2,426 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां भी कुर्क की हैं।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement