Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

BRS के वरिष्ठ नेता KTR को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। हैदराबाद स्थित उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 14, 2025 11:12 IST, Updated : Jan 14, 2025 14:54 IST
BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट।
Image Source : PTI/FILE BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट।

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के वरिष्ठ नेता के. टी. रामा राव और टी. हरीश राव को पार्टी विधायक पी. कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। बीआरएस ने दावा किया कि पूर्व मंत्री रामा राव और हरीश राव को उनके आवासों पर ‘‘नजरबंद’’ कर दिया गया है। बता दें कि हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस विधायक पी. कौशिक रेड्डी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 12 जनवरी को करीमनगर में जिला समीक्षा समिति की बैठक में जगतियाल विधायक संजय कुमार को कथित रूप से अपशब्द कहने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। 

संजय कुमार से कौशिक रेड्डी की हुई बहस

दरअसल, समीक्षा समिति की बैठक में कौशिक रेड्डी और संजय कुमार के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद कौशिक रेड्डी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। कौशिक रेड्डी और संजय कुमार के बीच जुबानी जंग हुई। कौशिक रेड्डी ने संजय कुमार से पार्टी के साथ उनके संबंध को लेकर सवाल किया था। जून 2024 में भारत राष्ट्र समिति से सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हुए संजय कुमार ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष जी. प्रसाद कुमार के समक्ष कौशिक रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीआरएस नेताओं ने कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की थी। 

कौशिक की गिरफ्तारी पर भड़की बीआरएस

कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद, बीआरएस ने इस कदम की निंदा की और कांग्रेस की आलोचना की। बीआरएस ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की रियायतों पर सवाल उठाने के लिए बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया। पार्टी से अलग विधायक को अलग करके खुद की पार्टी में शामिल करना, बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी के खिलाफ अवैध मामले दर्ज करना और उन्हें गिरफ्तार करना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। रेवंत सरकार ने इसे आदत बना लिया है अपने स्वयं के मामलों को छिपाने के लिए बीआरएस नेताओं को हर दिन अवैध मामलों में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार कर रही है।"

यह भी पढ़ें- 

पटरी से उतर गईं पैसेंजर ट्रेन की पांच बोगियां, यात्रियों की अटकी सांसें; मचा हड़कंप

दोस्त ने पत्नी से किया दुष्कर्म, पति ने हथौड़े से सिर पर मारकर की हत्या; पुलिस को बताई झूठी कहानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement