Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. कांग्रेस सरकार के श्‍वेतपत्र को BRS ने बताया झूठ का पुलिंदा, तेलंगाना विधानसभा में गरमाई बहस

कांग्रेस सरकार के श्‍वेतपत्र को BRS ने बताया झूठ का पुलिंदा, तेलंगाना विधानसभा में गरमाई बहस

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की ओर से पेश किए गए श्‍वेतपत्र पर विधानसभा में तीखी बहस छिड़ गई। बीआरएस ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया। वहीं, सत्तापक्ष ने राज्य को दिवालियापन के कगार पर धकेलने के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 21, 2023 8:39 IST, Updated : Dec 21, 2023 8:39 IST
तेलंगाना विधानसभा
Image Source : SOCIAL MEDIA तेलंगाना विधानसभा

तेलंगाना विधानसभा में राज्य के वित्त पर कांग्रेस सरकार की ओर से पेश किए गए श्‍वेतपत्र पर बुधवार को तीखी बहस छिड़ गई। विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया, जबकि सत्तापक्ष ने राज्य को दिवालियापन के कगार पर धकेलने के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राज्य के वित्त पर दिनभर चली बहस में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

"10 साल तक बीआरएस ने वित्तीय विनाश किया"

उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क जो वित्तमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य 6.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कर्ज के साथ ऋण संकट का सामना कर रहा है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने वित्त पर श्‍वेतपत्र पेश करने के सरकार के कदम का बचाव करते हुए कहा कि इसका इरादा केवल लोगों के सामने तथ्य रखना है। बीआरएस विधायक और पूर्व वित्तमंत्री टी. हरीश राव का कड़ा विरोध करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि श्‍वेतपत्र किसी को नीचा दिखाने या अपमानित करने के लिए पेश नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल तक बीआरएस ने 'वित्तीय विनाश' किया।

"साल में 303 दिनों के लिए आरक्षित निधि थी"

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व और धन की जरूरत के संबंध में विवरण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि जब 2014 में बीआरएस सत्ता में आई थी, तब राज्य के पास आरबीआई के पास साल में 303 दिनों के लिए आरक्षित निधि थी। उन्होंने कहा कि हालांकि, अब स्थिति ऐसी है कि राज्य को कर्ज के लिए हर दिन आरबीआई के सामने खड़ा होना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने चुनाव के दौरान लोगों को दी गई छह गारंटियों से बचने के लिए श्‍वेतपत्र पेश नहीं किया है। रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने केंद्र से मिलने वाले फंड के संबंध में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री और राज्य बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी से बात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर लोगों के लिए काम कर रही है।

- IANS इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement