Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना: तीन दिन पहले लापता हुए छात्र का नहर में मिला शव, एमटेक कर रहा था युवक

तेलंगाना: तीन दिन पहले लापता हुए छात्र का नहर में मिला शव, एमटेक कर रहा था युवक

तीन दिन पहले लापता हुए एमटेक के छात्र का शव नहर में मिला। मृतक छात्र हैदराबाद का रहना वाला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 02, 2025 14:05 IST, Updated : Feb 02, 2025 14:07 IST
तेलंगाना में तीन दिन पहले लापता हुए छात्र का नहर में मिला शव (सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE तेलंगाना में तीन दिन पहले लापता हुए छात्र का नहर में मिला शव (सांकेतिक फोटो)

तीन दिन पहले लापता हुए एमटेक के छात्र का शव नहर में मिलने की खबर सामने आई है। एमटेक छात्र पारेपल्ली श्रीकांत का शव रविवार सुबह मेटपल्ली कस्बे के बाहरी इलाके में एसआरएसपी नहर में मिला। जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र(श्रीकांत संगारेड्डी) हैदराबाद का रहना वाला था और वह जेएनटीयू कॉलेज में एमटेक का स्टूडेंट था। हाल ही में लेक्चरर ने उसे दूसरे छात्रों के सामने उसकी खराब पढ़ाई के लिए चेतावनी दी थी। शिक्षक के अपमान से परेशान होकर वह चार दिन पहले घर चला गया। उसी रात वह घर से लापता हो गया। उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 

स्थानीय लोगों ने नहर में एक शव देखा और फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मिली जानकारी के आधार पर उसकी पहचान श्रीकांत के रूप में की। जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

नाव में लगी आग 

कुछ दिन पहले नाव में आग लगने की घटना में इंजीनियरिंग का छात्र लापता होने की खबर सामने आई थी। घटना हुसैन सागर झील में हुई थी। हैदराबाद में 27 जनवरी को रविवार रात ‘भारत माता महाआरती’ कार्यक्रम के तहत आतिशबाजी के दौरान हुसैन सागर झील में एक नौका में आग लग गई थी। घटना केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा के कार्यक्रम स्थल से जाने के कुछ समय बाद हुई थी। पुलिस ने बताया था कि कार्यक्रम के बाद झील में नौका से पटाखे फोड़े जा रहे थे तभी एक रॉकेट नौका में रखे अन्य पटाखों पर आ गिरा जिससे आग लग गई। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि घटना के समय अजय भी अपने दोस्तों के साथ नाव पर सवार था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement