हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक हैं। वहीं इस चुनाव से पहले सभी बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैदराबाद में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनावी रैली के दौरान भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस को एक ही सिक्के को दो पहलू बताया है। उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस दोनों को भ्रष्ट, परिवारवादी बताया है। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का परिवार आगे बढ़ रहा है, लेकिन राज्य अभी भी पिछड़ा हुआ है।
कांग्रेस और बीआरएस पर लगाए आरोप
जेपी नड्डा ने कहा कि तेलंगाना के लोग कांग्रेस के दमन को कभी नहीं भूलेंगे, वह कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे। वहीं जहां तक BRS का सवाल है तो बीआरएस ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया है। तेलंगाना अलग राज्य बनने के बाद राज्य अभी तक पिछड़ा हुआ है, जबकि केसीआर का परिवार आगे बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि BRS ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कुशासन अपनी चरम सीमा पर है। कांग्रेस और बीआरएस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कुशासन के आरोप हैं और ये दोनों कभी भी इससे आगे नहीं बढ़ सकतीं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा जनता का कल्याण
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दृढ़ विश्वास है और वह भ्रष्ट बीआरएस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि कुक्कटपल्ली का ऊर्जावान माहौल कहता है कि तेलंगाना ने भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को खत्म करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता का दृढ़ विश्वास है कि केवल माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही उनका कल्याण, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और किसानों का कल्याण संभव है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने वाला है। वहीं विधानसभा चुनाव की मतगणना 03 दिसंबर को होनी है। इस बार पांच राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और सभी जगहों पर एक ही साथ मतगणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें-