
सट्टा ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रमोट करने के मामले में हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें अभिनेता राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल का नाम शामिल है। इससे पहले 17 मार्च को हैदराबाद की पश्चिमी जोन पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने पाया कि ये प्लैटफॉर्म सीधे तौर पर जुआ कानूनों और विनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
इलीगल बेटिंग ऐप का प्रमोशन, पुलिस का एक्शन
बता दें कि सट्टेबाजी के ऐप्स जुआ या सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं जो समाज को काफी नुकसान पहुंचाता है और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनता है। पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाजी के ये प्लैटफॉर्म्स खास तौर पर युवाओं और व्यस्कों को अपना निशाना बनाते हैं। आसानी से जुआ खेलने की सुविधा देकर ये प्लैटफॉर्म्स बेरोजगार युवाओं को यह कहकर झूठी उम्मीद देते हैं कि वह सट्टेबाजी ऐप के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं। किसी को भी अवैध रूप से सट्टेबाजी ऐप का प्रचार नहीं करना चाहिए।
पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने बेटिंग ऐप मामले में अन्य भी कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्षा साई, श्यामला, टेस्टी तेजा, ऋतु चौधरी, बंडारू शेषयानी सुप्रिता, किरण गौड़, अजय, सनी, सुधीर शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस से ऐसे प्लैटफॉर्म के प्रचार-प्रसार को रोकने व इसके उपयोग को रोकने लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है। बता दें कि 17 मार्च को पुलिस द्वारा 11 प्रभावशाली लोगों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।