Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. Bahubali In Real Life: बच्चे को टब में रखकर गर्दन तक पानी में डूबे लोगों ने किया रेस्क्यू, बाढ़ में बेबसी का यह Video झकझोर कर रख देगा आपको

Bahubali In Real Life: बच्चे को टब में रखकर गर्दन तक पानी में डूबे लोगों ने किया रेस्क्यू, बाढ़ में बेबसी का यह Video झकझोर कर रख देगा आपको

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की वजह से हालात बद से भी बद्तर हो चुके हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। लोग अपना घर छोड़कर जाने पर मजबूर हो गए हैं। हाल में इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली। जिसे देख लोगों का दिल झकझोर गया।

Reported By : Surekha Abburi Written By : Pankaj Yadav Published : Sep 03, 2024 23:51 IST, Updated : Sep 03, 2024 23:51 IST
बच्चे को टब में रखकर पानी से बाहर ले जाते हुए लोग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बच्चे को टब में रखकर पानी से बाहर ले जाते हुए लोग

सोशल मीडिया पर तेलंगाना बाढ़ से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख आपको यहीं लगेगा कि जैसे यह फिल्म 'बाहुबली' का कोई सीन हो। दरअसल, यह वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि तेलंगाना में बाढ़ के बीच बाहुबली स्टाइल में बच्चे का किए गए रेस्क्यू का है। वीडियो में दिखा बच्चे का यह रेस्क्यू काफी हिम्मत वाला है। बाहुबली फिल्म का सीन जैसी दिल दहला देने वाली यह घटना बिल्कुल हकीकत है।

'बाहुबली' स्टाइल में किया गया बच्चे का रेस्क्यू 

घटना विजयवाड़ा के सिंह नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक परिवार ने अपने छोटे बच्चे को एक टब में रखकर गर्दन तक पानी में डूबकर अपने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बाढ़ के आगे किस तरह से बेबस हैं और अपने प्रियजनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गर्दन तक पानी में डूबे दो लोग बच्चे को एक टब में रखकर उसे ऊपर की तरफ उठाए, धीरे-धीरे बाढ़ के पानी में होते हुए आगे बढ़ रहे हैं और नवजात को बाढ़ पीड़ित इलाके से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ अन्य लोग भी बाढ़ के पानी में गर्दन तक डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

विजयवाड़ा की है यह घटना

बता दें कि विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए ऐसे कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं। यह दृश्य बेहद ही दिल दहला देने वाला है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की हालत को बयां कर रहा है। बता दें कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। इस आपदा में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में सड़क और रेल यातायात बाधित हो गए हैं। कई जगहों पर रेल की पटरियां बह गईं हैं। NDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें:

बारिश ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मचाया कोहराम, ट्रेन सेवाएं हुईं बाधित, हैदराबाद में सभी स्कूल बंद

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कहर, बह गईं रेल की पटरियां, देखें ये Video

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement