Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. 'इन लड़कों में बीजेपी नेता बनने के सारे गुण', खास समुदाय के बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर बोले ओवैसी

'इन लड़कों में बीजेपी नेता बनने के सारे गुण', खास समुदाय के बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर बोले ओवैसी

खास समुदाय के बच्चों की पिटाई के वायरल वीडियो पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं?

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 07, 2024 7:34 IST, Updated : Dec 07, 2024 8:03 IST
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी
Image Source : FILE-PTI एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबादः एक खास समुदाय के बच्चों की पिटाई के वायरल वीडियो पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। ओवैसी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि दो नाबालिग लड़के जो तीन मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे जय श्रीराम के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं।

ओवैसी ने कहा कि सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए।

रतलाम में थाने के बाद प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के रतलाम में एक खास समुदाय के बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि तीन युवकों को कुछ लोग पीट रहे हैं और उनके जय श्रीराम के नारे लगवा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

डेढ़ महीने पुराना है वीडियो

पुलिस त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत करने में सफल रही। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि वीडियो करीब डेढ़ माह पुराना प्रतीत हो रहा है। फुटेज के आधार पर, पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, दुर्व्यवहार, जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक साइबर टीम और पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रही है। रतलाम के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि पुलिस ने वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement