Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. जब थिएटर के बाहर जा रहे थे अल्लू अर्जुन, बाउंसर लोगों को मार रहे थे धक्के, उस मोमेंट का VIDEO आया सामने

जब थिएटर के बाहर जा रहे थे अल्लू अर्जुन, बाउंसर लोगों को मार रहे थे धक्के, उस मोमेंट का VIDEO आया सामने

संध्या थिएटर में मची भगदड़ में अल्लू अर्जुन कथित संलिप्तता को लेकर जारी विवाद के बीच एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Malaika Imam Published : Dec 22, 2024 23:21 IST, Updated : Dec 22, 2024 23:34 IST
थिएटर से बाहर आते अल्लू अर्जुन का वीडियो
थिएटर से बाहर आते अल्लू अर्जुन का वीडियो

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संध्या थिएटर में मची भगदड़ में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर जारी विवाद के बीच एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अल्लू अर्जुन थिएटर के बाहर जा रहे थे, इस दौरान बाउंसर लोगों और टास्कफोर्स पुलिस को धक्के दे रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

इस बीच, हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। ये वही संध्या थिएटर है, जहां 4 दिसंबर को एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर हुआ था और फिर वहां भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। उसी महिला का 9 साल का बेटा बुरी तरह से घायल होकर कोमा में चला गया था। 22 दिसंबर को जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में पुलिस अल्लू अर्जुन को थिएटर से बाहर ले जाती हुई दिख रही है।

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने 21 दिसंबर को विधानसभा में अभिनेता अल्लू अर्जुन की कड़ी आलोचना की थी। रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की थी और थिएटर से बाहर निकलने से इनकार कर दिया था, जबकि उन्हें बताया गया था कि थिएटर के बाहर एक महिला की मौत हो गई है।

सीएम के आरोपों पर अल्लू अर्जुन

रेवंत रेड्डी के इन आरोपों का अल्लू अर्जुन ने खंडन किया था। अल्लू अर्जुन का कहना था कि पुलिस उनके लिए रास्ता बना रही थी और वह उसके निर्देशों के तहत ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बिना किसी का जिक्र किए उन आरोपों का भी खंडन किया कि उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था। महिला की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक दुःखद घटना है और इसका दोष किसी को नहीं दिया जा सकता।

ये भी पढ़ें- 

अल्लू-अर्जुन के घर पर हमले पर आया CM रेवंत रेड्डी का बयान, जानें क्या बोले

एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर फेंके गए टमाटर, गुस्साए लोगों ने जमकर की नारेबाजी; मची अफरा-तफरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement