सोशल मीडिया की नजरों से कुछ भी बचकर नहीं रहता है। देश और दुनिया की तमाम अनोखी चीजें और हैरान कर देने वाली चीजें भी वीडियो और फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो और फोटो देखे ही होंगे। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो हैदराबाद का बताया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे एक चोर पुलिस से बचकर भाग रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिख रहा है।
चोर ने अस्पताल से चुराया एंबुलेंस
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक चोर चुराई हुई एंबुलेंस में भागता हुआ नजर आ रहा है। अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा कि एक शख्स एंबुलेंस को तेजी से चलाकर भाग रहा है। टोल प्लाजा पर उसे कुछ पुलिस वाले रोकने का भी प्रयास कर रहे हैं। मगर वो सायरन बजाते हुए और टोल प्लाज का गेट तोड़ते हुए वहां से भाग जाता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वह वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, 'एक चोर ने हयातनगर के एक अस्पताल से एम्बुलेंस चुरा ली और सायरन बजाकर तेज गति से विजयवाड़ा की ओर भाग गया।' वहीं कुछ अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो पुलिस ने उस चोर को अंत में सूर्यपेट के टेकुमतला में ट्रकों से सड़क को बंद करके पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें-
वाह! अब इस राज्य की एक करोड़ महिलाएं बनने वाली हैं करोड़पति, सीएम ने सामने रखा ये लक्ष्य