असम विधानसभा में नमाज का समय हटाने पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान, बोले- कहां से हुआ सबका साथ?
31 Aug 2024, 8:55 AMअसम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में जुम्मे के लिए मिलने वाले समय को रद्द कर दिया। उनके इस फैसले पर AIMIM नेता वारिस पठान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी जी बोलते हैं कि सबका साथ सबका विकास तो क्या ये सबका साथ हुआ। आप एक ही धर्म को टारगेट कर रहे हैं तो कहां से सबका साथ होगा आप इस बात का जवाब दीजिए।